scriptराष्ट्रीय अखंडता का संदेश लेकर पहुंची भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल रैली, शहरवासियों ने बरसाए फूल | Cycle rally of India-Tibetan Border Police Force reached in Pali | Patrika News
पाली

राष्ट्रीय अखंडता का संदेश लेकर पहुंची भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल रैली, शहरवासियों ने बरसाए फूल

-आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के तहत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने निकाली साइकिल रैली

पालीOct 13, 2021 / 08:44 pm

Suresh Hemnani

राष्ट्रीय अखंडता का संदेश लेकर पहुंची भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल रैली, शहरवासियों ने बरसाए फूल

राष्ट्रीय अखंडता का संदेश लेकर पहुंची भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल रैली, शहरवासियों ने बरसाए फूल

पाली। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की साइकिल रैली के पाली पहुंचने के दौरान शिवसेना जिला प्रभारी तखत सिंह सोलंकी एवं महाराणा प्रताप कमांडो फोर्स के सोहन सिंह की ओर से शिवाजी सर्कल पर पुष्प वर्षा करते हुए ढोल-बाजे के साथ उन्हें माला पहना कर स्वागत किया गया।
रैली के टीम लीडर अधीश गुप्ता के अनुसार भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजघाट दिल्ली से केबडिया गुजरात तक दीर्घ साइकिल रैली आयोजित की है। साइकिल रैली का उद्देश्य देश के लिए राष्ट्रीय अखण्डता का संदेश आमजन को देना है।
रैली के दौरान ऐतिहासिक स्थल एवं स्वतंत्रता के लिए महान बलिदान देने वाले शहीदों के जीवन के बारे में जनता को जागरूक करना है। इस मौके पर शिवसेना उपजिला प्रमुख दीपक जोशी, जिला महासचिव प्रकाश वैष्णव, महाराणा प्रताप कमांडो फोर्स जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कुंपावत, भवरलाल चौधरी किसान केसरी गार्डन, मगराज पादरली, पिंटू भाई सरदार, कैलाश मालवीय, राम सा जांगिड़, जंवरीलाल सेन, सुरेश जावा, मोंटू बागवान व चंदू भाई वैष्णव आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो