scriptदाती मदन रेप केस : दाती की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जांच टीम से किए सवाल, 3 जुलाई से पहले हो सकती है दाती की गिरफ्तारी! | Dati Madan Rape Case Latest Update : Court Attempt question to Police | Patrika News
पाली

दाती मदन रेप केस : दाती की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जांच टीम से किए सवाल, 3 जुलाई से पहले हो सकती है दाती की गिरफ्तारी!

दाती मदन रेप केस : दाती की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट जांच टीम से किए सवाल, 3 जुलाई से पहले हो सकती है दाती की गिरफ्तारी!
 

पालीJun 27, 2018 / 11:55 am

rohit sharma

daati maharaj interrogation crime branch

Dati Madan

पाली ।

शिष्या से दुष्कर्म के आरोपी दाती मदन का केस उलझता जा रहा है। जहां एक तरफ दाती अपने आप को बेकसूर साबित करने में लग रहा है वहीं कोर्ट ने दाती की गिरफ्तारी पर पुलिस से सवाल उठाए है। दाती मदन दुष्कर्म केस में दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस से सवाल किया है की अभी तक दाती की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
कोर्ट ने इस बात पर नाराज़गी जाहिर करते हुए नाराजगी जाहिर की है और इस मामले में पुलिस और जाँच टीम को जल्द कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।
आपको बता दें कि दुष्कर्म के इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की गई है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी करने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया, ‘सर्च वारंट जारी होने के बावजूद अब तक दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?’ कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त (अपराध) को जांच की निगरानी करने और एक हफ्ते के भीतर जांच की प्रगति के संबंध में रिपोर्ट हर हफ्ते रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि दाती मदन के दुष्कर्म केस की जांच को करीब 15 दिन निकलने के बाद भी अब तक जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने दाती मदन को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए जांच कर रही पुलिस हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में डीसीपी क्राइम ब्रांच को जल्द जांच पूरी करने के भी आदेश दिए हैं।
कोर्ट की इस सख्ती को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि जांच टीम इसी सप्ताह जांच पूरी कर दोषी पाए जाने पर दाती को गिरफ्तार कर सकती है। दाती मदन के दुष्कर्म मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होनी है।
दाती के खिलाफ 6 जून को एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में शिकायत दी थी. मामले में 11 जून को मामले में एफआईआर दर्ज की गई और अगले दिन केस दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. इस मामले में दाती से मंगलवार को तीसरी बार पूछताछ की गई.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो