scriptयहां के बीडीओ व पंचायत समिति कनिष्ठ अभियंता ने मचाया उत्पात, व्यापारी भड़के, थाने पहुंचा मामला | Desuri BDO and Panchayat Samiti Junior Engineer created ruckus | Patrika News
पाली

यहां के बीडीओ व पंचायत समिति कनिष्ठ अभियंता ने मचाया उत्पात, व्यापारी भड़के, थाने पहुंचा मामला

– समझाइस के बाद दोनों पक्षों में मामला सुलझा

पालीMay 12, 2021 / 07:26 am

Suresh Hemnani

यहां के बीडीओ व पंचायत समिति कनिष्ठ अभियंता ने मचाया उत्पात, व्यापारी भड़के, थाने पहुंचा मामला

यहां के बीडीओ व पंचायत समिति कनिष्ठ अभियंता ने मचाया उत्पात, व्यापारी भड़के, थाने पहुंचा मामला

पाली। जिले के देसूरी के विकास अधिकारी व पंचायत समिति कनिष्ठ अभियंता ने सादड़ी कस्बे में मंगलवार को दुकानों पर उत्पात मचाया, उन्होंने अवैध वसूली की, इससे व्यापारी भडक़ गए। व्यापारियों ने थाने में शिकायत की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, काफी देर समझाइस के बाद मामला शांत हो गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर में देसूरी विकास अधिकारी व पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता निजी कार से सादड़ी कस्बे में पहुंचे। यहां दुकानें खुली देख व्यापारियों से सामान की वसूली की और धमकाया। व्यापारियो ने उपखंड अधिकारी को इसकी शिकायत की। फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। सूचना पर नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि विकास अधिकारी ने नगरपालिका कर्मचारियों से भी धक्का-मुक्की की।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सभी को लेकर थाने गई। व्यापारियों ने विकास अधिकारी के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी। पुलिस की मध्यस्थता व दोनों पक्षों की समझाइश के बाद आपस में मामला सुलझ गया। इस संबंध में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। यह घटनाक्रम दिनभर चर्चा का विषय रहा।

Home / Pali / यहां के बीडीओ व पंचायत समिति कनिष्ठ अभियंता ने मचाया उत्पात, व्यापारी भड़के, थाने पहुंचा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो