scriptबैठक में आयोजन पर की चर्चा | Discussion on organization in meeting | Patrika News
पाली

बैठक में आयोजन पर की चर्चा

नगर में आईमाता पाट प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सीरवी समाज के सदस्यों ने कोतवाल नत्थाराम जमादारी कानाराम समिति अध्यक्ष चेलाराम परमार, युवा अध्यक्ष भरत चोयल के सान्निध्य में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।

पालीFeb 01, 2020 / 12:11 am

vivek

pali

बैठक में आयोजन पर की चर्चा

बाली. नगर में आईमाता पाट प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सीरवी समाज के सदस्यों ने कोतवाल नत्थाराम जमादारी कानाराम समिति अध्यक्ष चेलाराम परमार, युवा अध्यक्ष भरत चोयल के सान्निध्य में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की।
खेताराम महाराज ने बताया कि बैठक में कमेटियों के गठन सहित विभिन्न निर्णय किए गए। बैठक में किए निर्णय के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत शनिवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें १५०१ महिलाएं कलश लेकर रवाना होकर कचहरी, बोया चौराहा, प्रताप चौक, जैकलजी मंदिर पहुंचेगी। यहां पर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ व पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान बाबूलाल हाम्बड, मानाराम, जसाराम गहलोत, जोधाराम लचेटा, गमनाराम मूलेवा, नेनाराम काग, रामलाल, धनाराम, पोमाराम, नगरपालिका अध्यक्ष लकमाराम चौधरी, गोमाराम, पेमाराम, उमाराम, प्रदीपकुमार, घीसाराम, चेनाराम, मूलाराम, कूपाराम, रताराम, भोलाराम राठौड़, लालाराम चौधरी, चुन्नीलाल, मानाराम, रूपाराम, देवाराम, अधिवक्ता दूदाराम, हिम्मतमल, खीमाराम, जगदीश सीरवी, कीकाराम, हेमाराम, भूराराम, ताराचंद, हीराराम, भीमाराम, नेकाराम, ताराचंद, मोहन, दूदाराम, जगाराम, पुखराज, हरीश सहित सीरवी समाज के महिला मण्डल, प्रवासी सदस्य, विभिन्न समितियों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Home / Pali / बैठक में आयोजन पर की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो