scriptEid-ul-Azha : घरों में पढ़ी नमाज, अल्लाह से मांगी दुआ | Eid-ul-Azha festival celebrated in Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

Eid-ul-Azha : घरों में पढ़ी नमाज, अल्लाह से मांगी दुआ

-ईद-उल-अजहा पर्व मनाया

पालीAug 01, 2020 / 08:58 pm

Suresh Hemnani

Maharashtra govt rules regarding Eid, will be action not following

Maharashtra govt rules regarding Eid, will be action not following

पाली। शहर सहित जिले भर में शनिवार को ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व मुस्लिम भाइयों ने अकीदत से मनाया। कोरोना संक्रमण के कारण मुस्लिम भाइयों ने घरों में ही ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी। बकरीद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद उल अजहा पर्व की बधाई दी। मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे से गले मिले। इधर, ईद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे।
मुस्लिम मोहल्लों में रही चहल-पहन
ईद को लेकर शहर के मुस्लिम मोहल्लों में दिनभर चहल पहल रही। लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। मुस्लिम मोहल्लों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।

अकीदत से मनाया कुर्बानी का पर्व ईदुल अजहा
बूसी। कुर्बानी का पर्व ईदुल अजहा कस्बे के मुस्लिम भाइयों ने अकीदत से मनाई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने घरों में ही नमाज अदा की। जी. एन. युवा कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद इंसाफ ने बताया कि सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज अदा की। इस मौके पर जावेद खान भाटी, मोबिन शाह, वाजिद हकीम खान व रमजान खान आदि उपस्थित थे।

Home / Pali / Eid-ul-Azha : घरों में पढ़ी नमाज, अल्लाह से मांगी दुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो