scriptहद हो गई : विवाह की अनुमति के लिए बाबू वसूल रहा था रुपए, उपखण्ड अधिकारी ने किया निलम्बित | Employee was recovering money for marriage permission in Pali | Patrika News
पाली

हद हो गई : विवाह की अनुमति के लिए बाबू वसूल रहा था रुपए, उपखण्ड अधिकारी ने किया निलम्बित

-पाली जिले के रायपुर उपखंड कार्यालय का मामला

पालीMay 06, 2021 / 05:00 pm

Suresh Hemnani

हद हो गई : विवाह की अनुमति के लिए बाबू वसूल रहा था रुपए, उपखण्ड अधिकारी ने किया निलम्बित

हद हो गई : विवाह की अनुमति के लिए बाबू वसूल रहा था रुपए, उपखण्ड अधिकारी ने किया निलम्बित

पाली/बर मारवाड़। कोविड-19 की महामारी में विवाह समारोह की अनुमति देने के नाम पर रायपुर उपखंड कार्यालय के एक बाबू ने घूसखोरी शुरू कर दी। आरोप है कि वह 300-300 रुपए में अनुमति दिला रहा था। जिला कलक्टर के आदेश पर उसे निलम्बित कर दिया गया है। मामले की जांच रायपुर के नायब तहसीलदार को सौंपी गई है।
उपखण्ड अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने बताया कि जिला कलक्टर के यहां शिकायत मिली थी कि तहसील कार्यालय रायपुर का एलडीसी देवीशंकर मीणा विवाह की अनुमति के नाम पर रुपए वसूल रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में शिकायत पाई। इस पर एलडीसी मीणा को निलम्बित किया गया है। नायब तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी गई है। निलम्बन के दौरान बाबू का मुख्यालय पाली में रहेगा। गौरतलब है कि कोविड महामारी के दौरान मीणा की ड्यूटी उपखण्ड कार्यालय में लगा रखी थी।
छह माह की नौकरी में घूसखोरी शुरू
एलडीसी मीणा की नौकरी करीब छह माह पहले ही लगी है। वर्तमान में वह प्रोबेशनकाल में चल रहा है। छह माह की नौकरी में ही उसने घूसखोरी शुरू कर दी। विवाह समारोह की अनुमति के नाम पर घूसखोरी करने का वीडियो वायरल होने की भी चर्चा है।

Home / Pali / हद हो गई : विवाह की अनुमति के लिए बाबू वसूल रहा था रुपए, उपखण्ड अधिकारी ने किया निलम्बित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो