scriptशिकायत पर ही करती है हमारी नगर परिषद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई | Encroachment action | Patrika News
पाली

शिकायत पर ही करती है हमारी नगर परिषद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

वैष्णव कॉलोनी से अतिक्रमण हटाया, आस-पास अन्य अतिक्रमण पर हटाया नहीं,

पालीJun 19, 2019 / 05:25 pm

Om Prakash Tailor

Encroachment action

शिकायत पर ही करती है हमारी नगर परिषद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

पाली। नया गांव वैष्णव कॉलोनी क्षेत्र में नगर परिषद ने मंगलवार को कच्ची नहर के किनारे सरकारी जमीन पर महेश कुमार नाम के व्यक्ति की ओर से किया अतिक्रमण हटाया। परिषद की अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई शहर में चर्चा रही। इसका कारण यह है कि अन्य लोगों ने भी नहर की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। कइयों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर भूखंड आगे से आगे बेच दिए, लेकिन अतिक्रमण हटाने गए नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते को शेष अतिक्रमण नजर नहीं आए।
नया गांव रोड किनारे निकलने वाले कच्ची नहर में बरसात के दौरान बोमादड़ा फिडर का पानी लोर्डिया तालाब तक पहुंचता है। नहर के दोनों किनारों पर 40-40 फीट भूमि सरकारी है। वर्तमान में नहर के दोनों किनारों पर अधिकतर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। किसी ने उद्यान बना दिया तो किसी ने पार्किंग। कई लोगों ने पक्का निर्माण तक करवा दिया है। अब मंगलवार को नगर परिषद की ओर से वैष्णव कॉलोनी क्षेत्र में नहर की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन महज एक व्यक्ति का। अतिक्रमण को लेकर परिषद का यह दोहरा रवैया समझ से परे है।
आयुक्त का रटा-रटाया जवाब
शिकायत मिलने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। शेष अतिक्रमण भी चिह्नित कर जल्द हटाएंगे।
आशुतोष आचार्य, आयुक्त नगर परिषद, पाली

Home / Pali / शिकायत पर ही करती है हमारी नगर परिषद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो