scriptVIDEO : विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को दिलवाए उपकरण | Equipment provided to differently abled people on World disability day | Patrika News
पाली

VIDEO : विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को दिलवाए उपकरण

-जोधपुर ले जाकर जगाया आत्मविश्वास

पालीDec 03, 2020 / 08:13 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को दिलवाए उपकरण

VIDEO : विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को दिलवाए उपकरण

पाली। दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उनको अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए स्वावलंबन फाउण्डेशन की ओर से गुरुवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर 55 से अधिक सरकारी अधिकारियों, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकताओं व दिव्यांगजनों को दिव्यांग व्यक्ति अधिकार अधिनियम 2016 की प्रतिलिपि भेंट की गई।
मंयक भाटी ने बताया कृत्रिम उपकरण शिविर का आयोजन जोधपुर में किया गया। जिले के 27 दिव्यांगजनों को बस से जोधपुर स्थित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जोधपुर में कृत्रिम उपकरण लगाए गए। बस को हरी झंडी गौतम जैन व अरुण भंडारी ने दिखाई। शिविर में नि:शुल्क 3 कृत्रिम हाथ, 11 कृत्रिम पैर, 4 कैलीपर, 3 कान मशीन, 3 व्हीलचेयर, 1 बैसाखी, 2 पैरों के जूते लगाए गए। इस मौके हुकमीचंद मेहता, वैभव भंडारी, मयंक भाटी, नितेश तोषावरा, राजेश पुनार, अशु बंजारा, अंकित जैन, अल्ताफ हुसैन, मितेश मेहता, विनीत मेहता, जयेश लोढ़ा, लिनेश जालोरी व दीपक सोनी मौजूद थे।
ज्ञापन सौंपकर मांगा हक
पाली। दिव्यांग सेवा समिति के विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि दिव्यांग संरक्षण व समान अधिकार अधिनियम 2016 कड़ाई से लागू किया जाए। दिव्यांगों की पेंशन पूरे देश में एक समान दी जाए।
राज्य में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों को केन्द्र के समान यात्रा भत्ता दिया जाए। राजकीय भर्ती जल्द से जल्द दिव्यांग जनों के लिए निकाली जाए। ज्ञापन देते समय मुकेश जागलवा, विनोद कुमार जैन, नरपतसिंह राजपुरोहित, बुधाराम, सम्पतराज पारख, नेमाराम प्रजापत, मोहनसिंह, कानाराम व जालमसिंह सहित कई जने मौजूद थे।

Home / Pali / VIDEO : विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को दिलवाए उपकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो