scriptकोविड हुआ कम तो नेत्र ऑपरेशन किए शुरू, इएनटी व सर्जिकल ओटी भी तैयार | Eye operations started in Bangar Hospital of Pali | Patrika News
पाली

कोविड हुआ कम तो नेत्र ऑपरेशन किए शुरू, इएनटी व सर्जिकल ओटी भी तैयार

-बांगड़ चिकित्सालय में शुरू किए गए आंखों के सामान्य ऑपरेशन-कोविड का आउटडोर बदला

पालीFeb 10, 2021 / 08:55 am

Suresh Hemnani

कोविड हुआ कम तो नेत्र ऑपरेशन किए शुरू, इएनटी व सर्जिकल ओटी भी तैयार

कोविड हुआ कम तो नेत्र ऑपरेशन किए शुरू, इएनटी व सर्जिकल ओटी भी तैयार

पाली। पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस आते ही अस्पतालों को तेजी के साथ कोविड अस्पतालों में तब्दील किया गया था। सामान्य बीमारियों के ऑपरेशन बंद कर दिए गए थे। अब पाली के बांगड़ चिकित्सालय में एक साल बाद फिर हालात बदले जा रहे है। इसके तहत मंगलवार को अस्पताल में नेत्र रोगियों के ऑपरेशन शुरू कर दिए गए। इस ऑपरेशन थियेटर के पास ही पुराने ऑपरेशन थियेटर को फिर से तैयार कराया गया है। पहले उसमें सर्जिकल व ओर्थोपेडिक ऑरेशन एक ही जगह किए जाते थे। अब इसके लिए दो अलग-अलग कक्ष तैयार किए गए है। इसके अलावा इएनटी (नाक, कान व गला) के ऑपरेशन करने का कक्ष भी तैयार कर लिया गया है। इनको पीडब्ल्यूडी की ओर से अस्पताल को सौंपते ही ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे।
60-60 बेड के मेडिकल व सर्जिकल वार्ड तैयार
कोरोना के कारण बांगड़ अस्पताल में अभी तक गायनिक के ऑपरेशन किए जा रहे थे। इसके अलावा गंभीर रोगियों को ही भर्ती कर रहे थे। अब सामान्य रोगियों को भर्ती करने के लिए 60-60 बेड मेडिकल व सर्जिकल वार्ड तैयार किए गए है। टीबी वार्ड को भी 12 से बढ़ाकर 20 बेड का कर दिया गया है।
आइवीएफ सेन्टर होगा शुरू
अस्पताल में जिस जगह पर कोविड जांच के लिए व्यवस्था की गई थी। उसी जगह पर अब आइवीएफ सेन्टर का संचालन करने की तैयार की जा रही है। उसी के पास चार बेड एमसीएच के बनाए जाएंगे। कोविड सेम्पल बूथ का स्थान एक पूर्व की जगह पर ही रहेगा।
पीडब्ल्यूडी ने नहीं सौंपी ओपीडी
पीडब्ल्यूडी की ओर से ओपीडी को फिर से तैयार कराया गया है। इसे पीडब्ल्यूडी ने अभी हैण्ड ओवर नहीं किया है। वार्डों को भी बदला गया है। आइसीयू के वार्ड भी कार्डियिक के लिए तैयार कर लिए गए है। –डॉ. राजेन्द्र अरोड़ा, पीएमओ, बांगड़ अस्पताल, पाली
इन वार्डों में किया बदलाव
वर्तमान वार्ड-परिवर्तित वार्ड
कोविड ओपीडी-स्थान परिवर्तित
ट्रांजिट वार्ड-एमसीएच कोविड वार्ड (4 बेड)
आइसोलेशन सी-मेडिसिन यूनिट प्रथम
आइसोलेशन डी-मेडिसिन यूनिट द्वितीय
आइसोलेशन के-मेडिसिन यूनिट तृतीय
आइसोलेशन एफ-सर्जिकल यूनिट (निर्माण चल रहा)
आइसोलेशन आइ-पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड/सर्जिकल यूनिट
आइसोलेशन एल-टीबी व चेस्ट वार्ड
आइसीयू ए-मेडिकल एण्ड कार्डियेक आइसीयू
सर्जिकल आइसीयू प्रथम तल-वर्तमान में बंद रहेगा। इसे कोविड के लिए आरक्षित रखा जाएगा।
कोविड केयर सेंटर-वर्तमान में स्थिगित किया गया है।
आइसीयू सी-अस्थाई तौर पर बंद, कोविड के लिए आरक्षित
पोस्ट कोविड क्लीनिक-वर्तमान में बंद

Home / Pali / कोविड हुआ कम तो नेत्र ऑपरेशन किए शुरू, इएनटी व सर्जिकल ओटी भी तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो