script‘नम्बर बढ़ाने हैं! कुछ तो खर्च करना पड़ेगा पर काम हो जाएगा’, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर… | Fake call to get admission in Navodaya Vidyalaya of Pali District | Patrika News
पाली

‘नम्बर बढ़ाने हैं! कुछ तो खर्च करना पड़ेगा पर काम हो जाएगा’, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर…

www.patrika.com/rajasthan-news

पालीApr 23, 2019 / 01:51 pm

Suresh Hemnani

Fake call to get admission in Navodaya Vidyalaya of Pali District

‘नम्बर बढ़ाने हैं! कुछ तो खर्च करना पड़ेगा पर काम हो जाएगा’

– ठगों का दुस्साहस : नवोदय में प्रवेश दिलाने का दे रहे झांसा
– अभिभावकों व स्कूल संचालकों को सीधे लगा रहे फोन
– दस से चालीस हजार तक की राशि मांग रहे किश्तों में
– एकाउंट नम्बर तक कर रहे मैसेज
पाली। ऐसे ही मोबाइल कॉल इन दिनों नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों व स्कूल संचालकों के पास आ रहे हैं। उनको बच्चे का नाम, रजिस्ट्रेशन नम्बर, परीक्षा के प्राप्तांक बताकर नम्बर बढ़ाने का झांसा दिया जा रहा है। इसके बदले में दस से 40 हजार रुपए तक मांगे जा रहे है। किसी अभिभावक या स्कूल संचालक के इतनी राशि देने में असमर्थता बताने पर उसे कुछ राशि अभी, प्रवेश सूची आने पर दूसरी किस्त और इसके बाद प्रवेश होने पर तीसरी किस्त देने का झांसा दिया जा रहा है। इसके लिए एकाउंट नम्बर भी दे रहे हैं। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा छह अप्रेल को हुई थी। इसका परीक्षा परिणाम सीबीएसइ की ओर से जारी किया जाता है। नवोदय स्कूल के शिक्षकों की माने तो इतना जल्दी परिणाम नहीं आ सकता है।
अलग-अलग नम्बर से आ रहे कॉल
अभिभावकों व स्कूल संचालकों के पास अलग-अलग नम्बर से कॉल आ रहा है। इनमें 7493016835, 7254844296 तथा 8584073178 नम्बरों से आए है। फोन करने वाला एक बार बात करने के बाद अभिभावक के कुछ समय बाद फोन करने का कहते हैं तो वह वापस भी कॉल कर रहा है। ऐसे ही तीन बार कॉल सोजत के स्कूल संचालक बंकट मालवीय के पास आए। उन्होंने स्कूल संचालक होने के नाते बच्चों के फार्म में अपने मोबाइल नम्बर लिख दिए थे। उनसे विद्यार्थी साहिबा, कपिल मेघवाल के लिए और कृतिका के लिए राशि मांगी गई।
यह बोले नवोदय के प्राचार्य कलवावत
ये फर्जी फोन कर रहा है इसकी जानकारी नहीं है। हमारे पास आने वाले लोगों को हमने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने और फर्जी कॉल से सावधान रहने को कहा है। हमारे पास तो सीबीएसइ से परिणाम आएगा। अभी छह अप्रेल को परीक्षा हुई है। इतना जल्दी परिणाम नहीं आ सकता है। जहां तक डेटा की बात है ऑनलाइन फार्म भरे जाते है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन नम्बर और बच्चे का नाम, जिले का नाम आदि आसानी से पोर्टल पर जाकर देखा जा सकता है। स्कूल से जुड़ा परिणाम और डेटा दिल्ली से ही ऑनलाइन किया जाता है। – डॉ. जेसी कलवावत, प्रिंसिपल, नवोदय स्कूल
फोन एक…
नमस्कार, आपने नवोदय का एग्जाम दिया था! हां, बच्चे ने दिया है। हां, जी मैं नवोदय विद्यालय से बात कर रहा हूं। महावीर भगत संग्राम कॉलोनी अशोक नगर जयपुर राजस्थान से बात कर रहा हूं। आपने कौन से कक्षा में पढ़ते हैं जी। ये अभी सिक्स में आया है। चण्डावल आदर्श बाल निकेतन में पढ़ता है। भाई साहब, आप एससी में आते है आपको 60 से 66 नम्बर लाने पड़ते है। आपके 50 नम्बर आए है। सलेक्शन के लिए नम्बर कम आया तो सलेक्शन कैसे हो पाएगा। सलेक्शन कराने के लिए आपको खर्च लग जाएगा। आपको ज्यादा खर्च नहीं 10 हजार लग जाएंगे। आप रजिस्ट्रेशन नम्बर मिला लिजिए।
फोन दो…
मैं जयपुर से बोल रहा हूं। मेरा नाम राजकुमार चौधरी है। नवोदय स्कूल में डाटा एंट्री ऑपरेटर हूं। मार्कशीट फिडिंग कर रहा हूं। जिनका कम नम्बर आया है उनका एडमिशन नहीं हो पाएगा। नम्बर बढ़ाने पर खर्च लगेगा। आप रजिस्ट्रेशन नम्बर मिला लिजिए। बच्चे का डेट ऑफ बर्थ है एक फरवरी 2009। इनका रजिस्ट्रेन नम्बर है। आपका डिस्ट्रिक्ट पड़ता है पाली। डाटा एंट्री महावीर भगतसिंह मार्ग संग्राम कॉलोनी नवोदय का विद्यालय है उसी में किया जा रहा है। आपको एडमिशन होने में जो नम्बर कम रहे है दस नम्बर बढ़ा देंगे। सलेक्शन कर दिया जाएगा। पेमेन्ट हमारा पर्सनल एकाउंट में दिया जाएगा। एकाउंट मेरे नाम से है। पेमेन्ट बाद में देंगे तो नम्बर नहीं बढ़ पाएंगे। ये फर्जी कॉल नहीं है।

Home / Pali / ‘नम्बर बढ़ाने हैं! कुछ तो खर्च करना पड़ेगा पर काम हो जाएगा’, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो