scriptकरंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत | Farmer's death due to Bijla's current in Babra in Pali district | Patrika News
पाली

करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत

-पाली जिले के बाबरा सरहद में स्थित एक खेत में कुएं की मोटर चालु करते समय लगा किसान को करंट-पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को किया सुपुर्द

पालीJul 31, 2020 / 01:57 pm

Suresh Hemnani

करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत

करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत,करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत,करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत

पाली/बाबरा। जिले के रास थाना क्षेत्र के बाबरा सरहद में बीती देर शाम कृषि कुएं पर बिजली की मोटर चालु करते समय करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में देर रात को मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
बाबरा चौकी प्रभारी एएसआई भागचंद शर्मा ने बताया कि बाबरा निवासी माणकराम देवासी (45) पुत्र जोधाराम कृषि कुएं पर बिजली की मोटर चालु करते समय अचानक करंट लगने से गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ले गए। जहां उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने मृतक के भाणेज माणकराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। इधर घटना को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह गोपालपुरा ने मृतक किसान के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने की उच्चाधिकारियों से मांग कर पटवारी भूराराम सिघाडिय़ा को घटना से अवगत करवाया है।

Home / Pali / करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो