scriptVIDEO : बॉयलर की पाइप लाइन लीकेज से लगी आग, बॉयलर फटने की दहशत से फैक्ट्री छोड़कर भागे मजदूर | Fire caused by pipeline leakage of factory boiler in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : बॉयलर की पाइप लाइन लीकेज से लगी आग, बॉयलर फटने की दहशत से फैक्ट्री छोड़कर भागे मजदूर

-चार दमकलों ने पाया काबू-पाली शहर के पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री की घटना

पालीOct 17, 2021 / 08:47 am

Suresh Hemnani

VIDEO : बॉयलर की पाइप लाइन लीकेज से लगी आग, बॉयलर फटने की दहशत से फैक्ट्री छोड़कर भागे मजदूर

VIDEO : बॉयलर की पाइप लाइन लीकेज से लगी आग, बॉयलर फटने की दहशत से फैक्ट्री छोड़कर भागे मजदूर

पाली। शहर के पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में लगे बॉयलर की पाइप लाइन लीकेज होने से आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद 4 दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। वहीं बॉयलर फटने की आशंका के चलते दहशत में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर दौडकऱ फैक्ट्री से बाहर आ गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित नाकोड़ा प्रिंट्स में लगे बॉयलर की पाइप लाइन में ऑयल लीकेज हो गई। जिससे आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। वही बॉयलर फटने की दहशत से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर दौडकऱ फैक्ट्री के बाहर आ गए। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आग की लपटें देख आसपास के फैक्ट्री मालिक और मजदूर भी बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए। सूचना के बाद चार दमकलें मौके पर पहुंच करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में बॉयलर की पाइप लाइन, मशीनें व समान जलने से फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो