scriptपशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों व दमकल की सहायता से पाया काबू | Fire in Guda Kesar Singh village of Pali district | Patrika News
पाली

पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों व दमकल की सहायता से पाया काबू

-पाली जिले के गुड़ा केसरसिंह गांव स्थित पशुओं के बाड़े की घटना

पालीFeb 27, 2020 / 12:31 pm

Suresh Hemnani

पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों व दमकल की सहायता से पाया काबू

पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों व दमकल की सहायता से पाया काबू

पाली/धनला। जिले के गुड़ा केसरसिंह गांव में बुधवार शाम को एक पशुओं के बाड़े में अचानक आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग में चारा व गोबर जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
गांव के मंगलाराम देवासी के पशुओं के बाड़े में रखे चारे और गोबर खाद में अचानक आग लगने से आसमान में धुंआ और आग की लपटे उठने लगा। मौके पर मदद को ग्रामीणों भीड़ जुट गई। आग की लपटे तेज होने से कोई जनदीक नहीं पहुंच पा रहा था।
इस दौरान ग्रामीण भवानी प्रतापसिंह, राणुसिंह, लक्ष्मणसिंह, हरजीराम सहित अन्य ग्रामीणों ने सूचना देकर एचपीसीएल ईसाली से दमकल बुलाई। जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया जा सका। सूचना पर राणावास चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। आग बाड़े में रखा 2 ट्रोली चारा तथा चार ट्रोली से अधिक गोबर खाद जलने से नुकसान हो गया।

Home / Pali / पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों व दमकल की सहायता से पाया काबू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो