scriptVIDEO : दूसरे दिन भी नहीं मिला पैंथर, पिंजरा लगाया, दहशत | Forest Department team in search of Panther in Shivpura of Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : दूसरे दिन भी नहीं मिला पैंथर, पिंजरा लगाया, दहशत

– शिवपुरा क्षेत्र के अजीतपुरा गांव में दिनभर तलाश करते रहे वनकर्मी

पालीFeb 24, 2020 / 08:06 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : दूसरे दिन भी नहीं मिला पैंथर, पिंजरा लगाया, दहशत

VIDEO : दूसरे दिन भी नहीं मिला पैंथर, पिंजरा लगाया, दहशत

पाली। पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के अजीतपुरा गांव में पैंथर की आहट के बाद दूसरे दिन सोमवार को ग्रामीणों, पुलिस व वन कर्मियों ने दिनभर तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इधर, ग्रामीणों में दहशत है। खासकर खेतों में रखवाली कर रहे किसान परेशान है। पैंथर को पकडऩे के लिए वन विभाग की ओर से अजीतपुर सरहद में पिंजरा लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को अजीतपुरा गांव में एक युवक ने पैंथर देखा, इससे वह घबरा गया। सूचना पर शिवपुरा थानाधिकारी अमराराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। उसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया गया, लेकिन रात में वह हाथ नहीं आया। सोमवार को दिनभर खेतों व जंगल क्षेत्र में सर्च चला, अजीतपुरा के खेतों में पिंजरा रखा गया है।
इधर, पैंथर की आहट से दहशत है। लोग परेशान है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों राणावास के निकट एक पैंथर पकड़ा गया था। अब अजीतपुरा सरहद में पैंथर दिखने से किसानों में दहशत है।

Home / Pali / VIDEO : दूसरे दिन भी नहीं मिला पैंथर, पिंजरा लगाया, दहशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो