scriptयहां सालों बाद पहुंचा मीठा पानी, ग्रामीणों व महिलाओं में छाई खुशी की लहर | Fresh water supply to Thakurwas village in Pali district | Patrika News
पाली

यहां सालों बाद पहुंचा मीठा पानी, ग्रामीणों व महिलाओं में छाई खुशी की लहर

-फ्लोराइडयुक्त पानी से मिली मुक्ति

पालीJul 03, 2020 / 01:01 pm

Suresh Hemnani

यहां सालों बाद पहुंचा मीठा पानी, ग्रामीणों व महिलाओं में छाई खुशी की लहर

यहां सालों बाद पहुंचा मीठा पानी, ग्रामीणों व महिलाओं में छाई खुशी की लहर

पाली/राणावास। पाली जिले के राणावास क्षेत्र के मलसाबावड़ी ग्राम पंचायत के ठाकुरवास में सिरियारी से ठाकुरवास क्षेत्रिय जल परियोजना के तहत छह साल बाद जब नलों में पेयजल के लिए मीठा पानी पहुंचा तो ग्रामीणों और महिलाओं में खुशी की लहर छा गई। जलदाय विभाग के कार्मिकों की दो सप्ताह की मेहनत रंग लाई और ग्रामीणों को सिरियारी टयूबवेल का मीठा पानी नसीब हुआ। कई ग्रामीणों ने पेयजल आने के बाद नलों की पूजा-अर्चना भी की। ठाकुरवास गांव के लोग कई वर्षों से फ्लोराइड युक्त पेयजल पीने को मजबुर थे। ग्रामीणों ने राजस्थान पत्रिका व जलदाय विभाग के प्रयासों को सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि ठाकुरवास गांव में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों तक पेयजल नही पंहुच पा रहा था। इसको लेकर 6 जून शनिवार को पत्रिका में पाइप लाइन से आती हैं सिर्फ ‘आश्वासन की हवा’ शीर्षक से छपी खबर से जलदाय विभाग हरकत में आया। और कार्मिकों को निर्देशित कर कार्य शुरू करवाया था। आठ जुन को बंद पड़ी पाइप लाइन का विभाग के कनिष्ठ अभिंयता दिगम्बरसिंह ने मौका मुआयना कर ठाकुरवास गांव से सिरियारी गांव तक बिछाई हुई पाइप लाइन के बारे में स्थानीय कार्मिकों से जानकारी जुटाते हुए प्रत्येक सौ मीटर पर पाइप लाइन का प्रेशर चेक करने, ठाकुरवास से सिरियारी बीच लीकेज व ब्लॉकेज ठीक करने के निर्देश कार्मिकों को दिए थे। इस पर कार्मिको ने कार्य करते हुए गुरूवार सुबह पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है। पेयजल आने के बाद महिलाएं खुशी से भाव-विभोर हो गई।
अब मीठा पानी मिलेगा
सिरियारी से ठाकुरवास क्षेत्रिय जल परियोजना के तहत पिछले छह वर्षो से बंद पड़ी पाइप लाइनों को दुरस्त करवाकर गुरूवार को पेयजल सप्लाई शुरू कर दी है। अब ग्रामीणों को मीठे पानी मिलेगा। वही फ्लोराइड युक्त पानी से निजात मिलेगी। –दिगम्बरसिंह, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग
पत्रिका बनी आवाज
पेयजल की विकट समस्या के ग्रामीणों की आवाज को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। इसके बाद जलदाय विभाग सचेत हुआ और आज हमारे गांव को फ्लोराइड मुक्त शुद्ध मीठा पानी उपलब्ध हुआ है। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। –मांगीलाल राठौड़, ग्रामीण, ठाकुरवास
सालों से थी समस्या
ठाकुरवास गांव में कई वर्षों से मीठे पानी की समस्या थी। बार बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने तथा पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने पाइप लाइनों को दुरस्त करते हुए पेयजल ठाकुरवास तक पहुंचाया। –सज्जन चौधरी, वार्डपंच व समाजसेवी, वेरा गोलावा-मलसाबावड़ी
पत्रिका के प्रयास रंग लाए
पत्रिका के प्रयास रंग लाए। ग्रामीणों को अब फ्लोराइड युक्त पेजयल से छुटकारा मिलेगा। वही फ्लोराइड युक्त पेजयल से होने वाली कई बिमारियों से भी निजात मिलेगी। –रम्बादेवी चौधरी, सरपंच, ग्राम पंचायत, मलसाबावड़ी

Home / Pali / यहां सालों बाद पहुंचा मीठा पानी, ग्रामीणों व महिलाओं में छाई खुशी की लहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो