scriptमारवाड़ जंक्शन विधानसभा से संभावित दावेदार जसाराम के राठौड़ का विजन… | From Marwar assembly Potential claimant Vision of Jasaram k. Rathore.. | Patrika News
पाली

मारवाड़ जंक्शन विधानसभा से संभावित दावेदार जसाराम के राठौड़ का विजन…

-राजस्थान का रण :

पालीOct 13, 2018 / 08:13 pm

Suresh Hemnani

From Marwar assembly Potential claimant Vision of Jasaram k. Rathore..

मारवाड़ जंक्शन विधानसभा से संभावित दावेदार जसाराम के राठौड़ का विजन…

– विधानसभा क्षेत्र में जिन ग्राम ढाणियों में संचालित सरकारी स्कूलों में जहां-जहां आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त कमरे व भवन नहीं हैं उनको चिन्हित कर पर्याप्त कमरें व भवन बनवाना।

– मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के चिरपटिया मार्ग स्थित कृषि मंडी को विकसित कर अधिक उपयोगी बनाकर काश्तकारों को फायदा दिलाना।
– मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार पर्याप्त संख्या में एंबुलेस की व्यवस्था करना।

– विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विद्यालय को क्रमोन्नत करवाना व रिक्त पदों वाले विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की व्यवस्था करवाना।
-मारवाड़ जंक्शन में महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण करवाना व महाविद्यालय में अन्य विषयों का शिक्षण भी शुरू करवाना तथा पर्याप्त संख्या में व्याख्याताध् प्रोफेसर नियुक्त करवाना।

– रानी उपखंड मुख्यालय पर नया महाविद्यालय शुरू करवाना।
– काश्तकारों को उन्नत व उत्तम किस्म के बीज सुगमता से उपलब्ध करवाना।

– खिवाड़ा में स्थित कृषि उप मंडी को विकसित कर काश्तकारों के लिए अधिक उपयोगी बनाना।

– काश्तकारों को उन्नत तकनीक उपलब्ध करवाना व गुणवत्ता बढाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाकर शिविरों का आयोजन करवाना।
– विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार जल संरक्षण के लिए छोटे एनीकट व बांध बनवान! नए जल स्रोत की व्यवस्था कर विकसित करना।

– जंवाई जल परियोजना का विस्तार शेष बचे हुए गांवों तक करना व सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में सुचारू करवाना।
– मारवाड़ जंक्शन व रानी उपखंड मुख्यालय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों व महिला चिकित्सकों की नियुक्ति करवाना।

– प्रत्येक गांव में मीठे पेयजल के लिए आर.ओ. लगवाकर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी करना।

– प्रत्येक गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाना व मारवाड़ जंक्शन कस्बे के आऊवा रोड वाले क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाना।
– विधानसभा क्षेत्र के गांव में आवश्यकतानुसार सरकारी औषधि केंद्र स्थापित करवाना।

– विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सभी सडक़ों की मरम्मत करवाना व पक्की सडक़ से वंचित गांवों तक पक्की सडक़े बनवाना।

– विधानसभा क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा शुरू करवाना तथा मारवाड़ जंक्शन व रानी उपखंड मुख्यालय को लंबी दूरी की बस सेवा से जोडना।
– ओवरब्रिज की सौगात से वंचित किए गए मारवाड जंक्शन कस्बें के लिए ओवरब्रिज बनवाकर कस्बे के बीचोंबीच स्थित रेलवे फाटक के कारण होने वाली यातायात की समस्या से निजात दिलवाना।

– मगरा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष पैकेज दिलवाना व रोजगार की उपलब्धता व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष प्रयास करना।
– मारवाड़ जंक्शन कस्बे को पुन: नगरपालिका क्षेत्र बनवाना।

– रानी उपखंड मुख्यालय पर न्यायालय बनवाने के लिए प्रयास करना।

– मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड : अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाना।
– केनपुरा, रानी व सादड़ी रोड को स्टेट हाईवे बनवाना।

– रानी क्षेत्र में गैस एजेंसी स्वीकृत करवाना।

– खिंवाडा उप तहसील को तहसील का दर्जा दिलवाना।

– सुरक्षा की दृष्टि से सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यकतानुसार विभिन्न गांव में नई पुलिस चौकी स्थापित करवाना।
– मारवाड़ जंक्शन व रानी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव करवाना।

Home / Pali / मारवाड़ जंक्शन विधानसभा से संभावित दावेदार जसाराम के राठौड़ का विजन…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो