VIDEO : चालक को आई नींद की झपकी, गैस से भरा टैंकर पलटा, रिसाव से मचा हडक़ंप, आठ घंटे हाइवे जाम
-पाली जिले के सोजत के निकट फोरलेन पर खोखरा गांव की घटना
Gas tanker reflex in Pali :
-अजमेर से पहुंची रेस्क्यू टीम [ Rescue team ] , लीकेज किया बंद
-पुलिस रही अलर्ट
पाली/सोजत। Gas tanker reflex in Pali : पाली जिले के जयपुर-अहमदाबाद फोरलने पर सोजत सिटी [ Sojat City ] के निकट खोखरा सरहद में मंगलवार सुबह इंडेन गैस से भरा एक टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक सहित दो जने घायल हो गए। गैस टैंकर से गैस का रिसाव [ Gas leak ] शुरू हो गया। इसमे हजारों लीटर गैस थी, इससे अफरा-तफरी मच गई। हाइवे पर राजमार्ग रोकना पड़ा। एक बारगी हाइवे पर करीब दस किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रूट को बिलाड़ा होकर डायवर्ड किया गया। अजमेर से रेस्क्यू टीम [ Rescue team ] बुलाकर टैंकर से लीकेज बंद किया गया। इस दौरान करीब आठ घंटे हाइवे पर यातायात जाम रहा।
डीजल टैंक भी फटा, दहशत
जानकारी के अनुसार गैस से भरा टैंकर गुजरात मंदूरा से भरकर तीन दिन पहले रवाना हुआ था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे खोखरा के निकट टैंकर चालक प्रदीप को नींद की झपकी आ गई। टैंकर पलट गया। हादसे में चालक प्रदीप व उसका साथी अमर सिंह सिंह घायल हो गया। टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो गया। इस बीच टैंकर का डीजल टैंक भी फट गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। हाइवे के निकट गांव में गैस की बदबू फैल गई। सूचना पर सीओ सोजत हेमंत जाखड़, थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी, उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी, तहसीलदार वीरेंद्रसिंह भाटी, पूर्व सरपंच किशनसिंह खोखरा, मांगीलाल देवासी, शेरसिंह, चेतन गुर्जर, फूलसिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
हाइवे के दोनों ओर यातायात रोक दिया गया। सोजत से बिलाड़ा की तरफ यातायात डायवर्ड किया गया। वहीं रायपुर क्षेत्र से भी रूट डायवर्ड किया गया। हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। करीब दस किलोमीटर तक जाम लग गया। अजमेर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई। शाम पांच बजे टैंकर से गैस लीकेज बंद कर टैंकर सीधा किया गया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ। मौके पर आरएसी भी तैनात की गई। वाहन चालक जाम के कारण खासे परेशान रहे।
एक सप्ताह में दूसरी घटना
इस फोरलेन पर गैस के टैंकर पलटने की घटनाएं नहीं रुक रही है। एक सप्ताह पूर्व भी रायपुर मारवाड़ के निकट ऐसा ही हादसा हुआ था। इससे हाइवे जाम रहा था। पिछले एक साल में पाली जिले में यह चौथी घटना है।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज