scriptअच्छी पहल : अब भ्रूण हत्या के खिलाफ बेटियां करेगी मुखबिरी | Girls will be whistleblower against female feticide in Pali | Patrika News
पाली

अच्छी पहल : अब भ्रूण हत्या के खिलाफ बेटियां करेगी मुखबिरी

-पाली शहर के मिल एरिया स्कूल की छात्राओं ने ली शपथ
Girls will be whistleblower against female feticide :

पालीOct 15, 2019 / 09:31 pm

Suresh Hemnani

अच्छी पहल : अब भ्रूण हत्या के खिलाफ बेटियां करेगी मुखबिरी

अच्छी पहल : अब भ्रूण हत्या के खिलाफ बेटियां करेगी मुखबिरी

पाली। शहर के मिल एरिया स्कूल की छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए अच्छी पहल शुरू की। उन्होंने शपथ ली कि वे कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए अपने मोहल्ले, रिश्तेदारों में ध्यान रखेगी कि किसी ने कोख में कन्या होने के कारण भ्रूण हत्या कराने की तैयारी तो नहीं की। ऐसा नजर आने पर वे तुरंत संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना देगी। जिससे कन्या भ्रूण हत्या रोकी जा सके।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मिल क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की 10वीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ ली। 12 तक की स्कूल में 00 छात्राएं अध्ययन करती है।
छात्राओं को दी जानकारी
कन्या भ्रूण हत्या को लेकर तथा इसे कैसे रोका जा सकता है इसको लेकर छात्राओं को जानकारी दी। तथा उन्हें सजग किया कि वे अपने आस-पास इस बात का ध्यान रखें कि किसी महिला के गर्भ में बेटी हो ओर परिवार के लोग भ्रूण हत्या करवाने की फिराक में हो तो तुरंत संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं को संबंधित अधिकारियों के बारे में बताया तथा उनका नम्बर भी दिया। – रंजना कुलश्रेष्ठ, प्रधानाचार्य
बेटियां नहीं किसी से कम
हम बेटियां बेटों से किसी भी मानये में कम नहीं है। खेल हो या सरकारी नौकरियां बेटियां हर जगह अपनी पहचान बना रही है। ऐसे में किसी महिला कि कोख में पल रहे भ्रूण की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी जाए कि उनकी कोख में बेटी है तो यह हमारे लिए शर्मनाक है। इसलिए हमनें भी भ्रूण हत्या रोकने में अपनी भागीदारी निभाने की की शपथ ली है। – नूपुर, पूनमदास, 12वीं छात्रा

Home / Pali / अच्छी पहल : अब भ्रूण हत्या के खिलाफ बेटियां करेगी मुखबिरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो