scriptVIDEO : यहां स्वास्थ्य विभाग ने लिए मावा-मिठाई के सैम्पल, कार्रवाई से मचा हडक़ंप | Health department took sample of mawa from sweet shop in pali | Patrika News
पाली

VIDEO : यहां स्वास्थ्य विभाग ने लिए मावा-मिठाई के सैम्पल, कार्रवाई से मचा हडक़ंप

– पाली जिले के सोजत सिटी में एक मिठाई की दुकान से स्वास्थ्य विभाग ने सेंपल लिए

पालीOct 16, 2019 / 07:28 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : यहां स्वास्थ्य विभाग ने लिए मावा-मिठाई के सैम्पल, कार्रवाई से मचा हडक़ंप

VIDEO : यहां स्वास्थ्य विभाग ने लिए मावा-मिठाई के सैम्पल, कार्रवाई से मचा हडक़ंप

पाली/सोजत। दीपोत्सव को लेकर मिलावट के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है। बुधवार को सोजत सिटी के डिस्कॉम कार्यालय के समीप एक मिष्ठान भंडार के यहां पर मावा व मिठाई के सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए है।
जिला खाद्य अधिकारी दिलीपसिंह यादव ने सोजत सिटी के डिस्कॉम कार्यालय के बाहर स्थित दुकान से मावा-मिठाई का नमूना जांच के लिए लिया। इस कार्रवाई से सोजत के मिठाई कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। यादव ने बताया कि क्षेत्र में नकली मावे की सूचना जिला प्रशासन को दे। विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को मिठाई के साथ डिब्बा तोलकर देना बाट माप मानक अधिनियम का उल्लंघन है, विक्रेताओं को अच्छी क्वालिटी की मिठाइयां बेचने को कहा है।
उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पत्रिका द्वारा मिलावट पर खबरों को प्रकाशित करने के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले एक सप्ताह में मावा-मिठाई के आठ सैम्पल लिए। अब तक जिले के पाली शहर, रोहट, सांडेराव व सोजत सिटी में कार्रवाई की जा चुकी है।

Home / Pali / VIDEO : यहां स्वास्थ्य विभाग ने लिए मावा-मिठाई के सैम्पल, कार्रवाई से मचा हडक़ंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो