scriptशिक्षकों व बालिकाओं का किया सम्मान | Honored teachers and girls | Patrika News
पाली

शिक्षकों व बालिकाओं का किया सम्मान

गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

पालीJan 23, 2021 / 08:07 pm

Rajeev

शिक्षकों व बालिकाओं का किया सम्मान

शिक्षकों व बालिकाओं का किया सम्मान

पाली. बालिका सप्ताह के तहत शनिवार को भारत विकास परिषद पाली शाखा की ओर से चीमाबाई उच्च प्राथमिक विद्यालय पैकेज कॉलोनी में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित यिका गया। इसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाले 6 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पांच छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 250 छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में डॉ. आरएस बिश्नोई ने छात्राओं को दांतो की साफ -सफाई के साथ ही कोविड से बचाव के बारे में बताया। कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कहा। छात्राओं के दांतों की मुफ्त जांच करने का आश्वासन दिया। बालिया स्कूल की पूर्व छात्रा पूर्णिमा चौपड़ा, शालू मेहता, अनिता चौपड़ा, संतोष बाफना, रीना त्रिवेदी, भावना मुणोत व रेखा कटारिया के आर्थिक सहयोग से विद्यालय के विद्यार्थियों में टिफिन, पानी की बोतल, बिस्किट व टॉफियों का वितरण किया गया। डॉ. बिश्नोई की ओर से सभी को मास्क दिए गए। दर्शन तलवार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में बताया। इस मौके इंदु शर्मा, मधु तलवार, उषा अखावत, रेनू बंब, रमेश बरडिय़ा, डीडी शर्मा आदि मौजूद थे।

Home / Pali / शिक्षकों व बालिकाओं का किया सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो