scriptआइसीयू ऑन व्हील की सेवा बचाएगी मरीजों की जान | ICU on wheel service will save patients' life | Patrika News
पाली

आइसीयू ऑन व्हील की सेवा बचाएगी मरीजों की जान

राजस्थान की पहली अति आधुनिक एम्बुलेंस का लोकार्पणविधायक कोष से करवाई गई है तैयार

पालीJan 15, 2021 / 08:59 pm

Rajeev

आइसीयू ऑन व्हील की सेवा बचाएगी मरीजों की जान

आइसीयू ऑन व्हील की सेवा बचाएगी मरीजों की जान

पाली. राजस्थान की पहली आइसीयू ऑन व्हील (आइसीयू एम्बुलेंस) का लोकार्पण शुक्रवार को पाली के रोटरी क्लब भवन परिसर में किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी की इस आइसीयू ऑन व्हील में अति आधुनिक उपकरण लगे है। इसमें मरीज को किसी भी जगह ले जाने पर चिकित्सक से बात भी की जा सकती है। जिससे मरीज को होने वाली तकलीफ से निजात दिलाई जा सके। रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष जगदीश गोयल व सचिव जिनेन्द्र जैन ने बताया कि विधायक कोष से निर्मित इस एम्बुलेंस का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानचंद पारख, कार्यक्रम अध्यक्ष कलक्टर अंशदीप, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, पीएमओ डॉ. राजेन्द्र अरोड़ा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मोहन शर्मा ने किया। इस मौके उप सभापति ललित प्रीतमानी, पार्षद राकेश भाटी, डॉ. जेपी उदावत, डॉ. महावीर सुराणा, भरत देसरला, विमल मून्दड़ा आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में किया सम्मान
समारोह में भामाशाहों क माला पहनाकर व साफा बांधकर सम्मान किया गया। इसमें भरत देसरला, मूलचंद नाहर, फिल्म प्रोडयूसर मनीष मूंदड़ा का बहुमान किया गया।
यह है सुविधाएं

इस एम्बुलेंस में आइसीयू वार्ड की तरह कई सुविधाएं है। इसमें बीमार व्यक्ति की जांच करने के सभी उपकरण लगाए गए है। इसके साथ ही कम्प्यूटर व जीपीआरएस सिस्टम भी है। जिससे बीमार के बारे में तत्काल चिकित्सक से बात की जा सके। इसमें ऑक्सीजन की भी सुविधा है। इसके अलावा भी अति आधुनिक उपकरण लगाए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो