scriptयहां के बांधों में पानी की आवक हुई शुरु | Incoming of water started in the dams of Pali district | Patrika News
पाली

यहां के बांधों में पानी की आवक हुई शुरु

– बेड़ा नदी में पानी का बहाव हुआ- गजनई बांध में पानी की आवक हुई शुरु

पालीJul 31, 2020 / 08:27 pm

Rajkamal Ranjan

यहां के बांधों में पानी की आवक हुई शुरु

यहां के बांधों में पानी की आवक हुई शुरु

पाली। दिनभर उमस के बाद शाम को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार बारिश का दौर शुरु हुआ। शहर में शाम चार बजे तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरु हुई। करीब दो घंटे तक बारिश होती रही। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। रोहट, जाडऩ, सोजत, सादड़ी, बाली व दूेसरी में भी जोरदार बारिश हुई।
गजनेई बांध में पानी की आवक हुई
जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गजनेई बांध में पानी की आवक शुरु हुई है। इसी तरह से बेड़ा नदी में भी पानी की आवक हुई है। जवाई बांध में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। जलसंसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता चन्द्रवीरसिंह ने बताया कि बेड़ा नदी में पानी की आवक हुई है। बांध शाम को आठ बजे तक पानी की आवक नहीं हुई है।
रोहट में 55 एम.एम. बारिश हुई
रोहट में शुक्रवार को 55 एम.एम., सोजत में 5, बाली में 4, देसूरी में 3 एम.एम. बारिश दर्ज की गई। मारवाड़ जंक्शन के जाडऩ कस्से व आसपास के गांवों में भी मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश होने से खरीफ की फसलों को फायदा हुआ है। हाल ही में बुवाई की गई फसलों के लिए यह बारिश अमृत का काम करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो