जल समस्या को लेकर गहलोत सरकार की नीति पर उठाए साव
पाली सांसद पीपी चौधरी पाली में हो रही जल समस्या को लेकर गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा गहलोत की अदूरदर्शिता के कारण आई हैं। पिछले मानसून में पाली का एकमात्र मुख्य स्त्रोत जवाई बांध का जल फरवरी तक की ही था तो पाली जिले के लिए जल समस्या से निजात पाने के लिए नहीं सोचा जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार अवगत करवाने के बाद भी मुख्यमंत्री की गलत नीतियों से पाली की जनता को जल समस्या से जूझना पड़ रहा है । समय रहते रोइट से पाली पाइप लाइन का कार्य हो जाता तो आज पाली की जनता को समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
पाली सांसद पीपी चौधरी पाली में हो रही जल समस्या को लेकर गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा गहलोत की अदूरदर्शिता के कारण आई हैं। पिछले मानसून में पाली का एकमात्र मुख्य स्त्रोत जवाई बांध का जल फरवरी तक की ही था तो पाली जिले के लिए जल समस्या से निजात पाने के लिए नहीं सोचा जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार अवगत करवाने के बाद भी मुख्यमंत्री की गलत नीतियों से पाली की जनता को जल समस्या से जूझना पड़ रहा है । समय रहते रोइट से पाली पाइप लाइन का कार्य हो जाता तो आज पाली की जनता को समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
शनिवार को रात्रि विश्राम बर रामानंद आश्रम
भाटी दम्पती शनिवार को सुबह रायपुर के मनोकामना सिद्ध आश्रम पहुंचे ना पूरे दिन विश्राम के बाद शाम 5:00 बजे रामानंद आश्रम बर मारवाड़ में रात्रि विश्राम करेंगे उसके बाद सुबह ब्यावर के लिए निकलेंगे।
भाटी दम्पती शनिवार को सुबह रायपुर के मनोकामना सिद्ध आश्रम पहुंचे ना पूरे दिन विश्राम के बाद शाम 5:00 बजे रामानंद आश्रम बर मारवाड़ में रात्रि विश्राम करेंगे उसके बाद सुबह ब्यावर के लिए निकलेंगे।
पाइप लाइन नहीं तो वापस लाश आएगी
रेखा राकेश भाटी ने कहा पाली में पानी की समस्या आज से नहीं वर्षों से है जवाई बांध में भी जल समस्या उत्पन्न हो रही है। सरकार की गलत नीति से 2 माह से नकारा सड़ी गली पाइप लाइन में निकाल दिए। अब जब पाली को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत हुई तो जोधपुर से रोहित तक लाइन बिछाई गई मुख्य मांग रोइट से पाली पाइपलाइन नहीं आई तो जयपुर से पाली मेरी लाश ही आएगी। इसके लिए मुझे भूख हड़ताल चाय आंदोलन करना पड़े तो करूंगा जनता को जल समस्या से निजात दिलाने का संकल्प है इसी संकल्प के साथ हम इस भयंकर गर्मी में जयपुर पैदल पद यात्रा पर निकल हैं।
रेखा राकेश भाटी ने कहा पाली में पानी की समस्या आज से नहीं वर्षों से है जवाई बांध में भी जल समस्या उत्पन्न हो रही है। सरकार की गलत नीति से 2 माह से नकारा सड़ी गली पाइप लाइन में निकाल दिए। अब जब पाली को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत हुई तो जोधपुर से रोहित तक लाइन बिछाई गई मुख्य मांग रोइट से पाली पाइपलाइन नहीं आई तो जयपुर से पाली मेरी लाश ही आएगी। इसके लिए मुझे भूख हड़ताल चाय आंदोलन करना पड़े तो करूंगा जनता को जल समस्या से निजात दिलाने का संकल्प है इसी संकल्प के साथ हम इस भयंकर गर्मी में जयपुर पैदल पद यात्रा पर निकल हैं।