scriptबारिश के अभाव में मुरझा रही खरीफ की फसलें | Kharif crops wither in the absence of rain in Pali | Patrika News
पाली

बारिश के अभाव में मुरझा रही खरीफ की फसलें

– पाली जिले के सोजत व रानी तहसील में सबसे कम बारिश

पालीAug 04, 2020 / 11:49 am

Suresh Hemnani

बारिश के अभाव में मुरझा रही खरीफ की फसलें

बारिश के अभाव में मुरझा रही खरीफ की फसलें

पाली। जिले भर में करीब करीब खरीफ की फसल की बुवाई हो चुकी है। अगेती खरीफ की फसल तो इन दिनों खेत-खलिहानों में लहलहा रही है। बाद में बोई की गई फसले बारिश के अभाव में मुरझा रही हैं। जिले भर में खण्ड वर्षा होने के कारण इस बार खरीफ की फसलें अच्छी नहीं है। एक सप्ताह में बारिश नहीं हुई तो खरीफ की फसले सूख जाएंगी। जिले की रानी व सोजत तहसील में सबसे कम बारिश हुई है। इन तहसीलों के कई गांवों में अभी तक बुवाई भी नहीं हुई है। जिले की औसत बारिश 491 एम.एम. का आंकड़ा है। इस लिहाज से अभी तक जिले में आधी से भी कम बारिश हुई है।
इतनी हुई बारिश
जल संसाधान विभाग के मुताबिक पाली में 175, रोहट में 141, बाली में 156, देसूरी में 192, सोजत में 93, मारवाड़ जंक्शन में 343, जैतारण में 213, रायपुर में 147, रानी में 62 व सुमेरपुर में 127 एम.एम. बारिश दर्ज की गई है।
इतनी हुई बुवाई
कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक जिले में 62 हजार 234 हैक्टेयर में ज्वार, 33 हजार 358 में बाजरा, 5922 में मक्का, 2 लाख 13 हजार 712 मूंग, 1174 में मोठ, 893 में उड़द, 510 में चोला, 32 में अरहर, 810 में मूंगफली, 44 हजार 343 में तिल, 392 में अरण्डी, 14 हजार 467 में कपास, 21 हजार 541 में ग्वार व 48 हजार 414 हैक्टयर में अन्य फसलों की बुवाई हुई है। अभी तक कुल 4 लाख 47 हजार 854 हैक्टेयर में बुवाई हुई है। जबकि विभाग का 5 लाख 48 हजार 500 हैक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य है।
जिले में कहीं-कहीं पर कम बारिश है
खरीफ की अगेती फसलें अच्छी है। दस पन्द्रह दिन पहले हुई बारिश में करीब-करीब बुवाई हो गई है। रानी व सोजत में बारिश कम हुई है। जहां पर कम बारिश हुई है। वहां पर फसलों को बारिश का इंतजार है। जिले में इस बार खण्ड बारिश हुई है। –शंकराराम बेड़ा, उपनिदेशक कृषि विभाग विस्तार पाली

Home / Pali / बारिश के अभाव में मुरझा रही खरीफ की फसलें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो