scriptपाली में लेब असिस्टेंट ने नहीं किया कार्य, जताया विरोध | Lab assistant boycott work in Bangar Hospital of Pali | Patrika News
पाली

पाली में लेब असिस्टेंट ने नहीं किया कार्य, जताया विरोध

-बांगड़ अस्पताल में कोरोना सैम्पल लेने के लिए लगे लेब असिस्टेंट ने किया कार्य का बहिष्कार

पालीMay 28, 2020 / 07:00 pm

Suresh Hemnani

पाली में लेब असिस्टेंट ने नहीं किया कार्य, जताया विरोध

पाली में लेब असिस्टेंट ने नहीं किया कार्य, जताया विरोध

पाली। बांगड़ चिकित्सालय में कोरोना सैम्पल लेने के लिए लगे लेब असिस्टेंट की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने पर गुरुवार को उन्होंने कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध जताया। अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने खड़े होकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद पीएमओ और जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उनको सैम्पल लेने के कार्य से मुक्त रखने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना कार्मिक संघ (संविदा/निविदा) के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बंजारा ने बताया कि वे कोविड़ शुरू होने से लेकर अब तक जान खतरे में डालकर कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद उनकी उपेक्षा की जा रही है। इससे उनमें रोष है। उन्होंने बताया कि यूटीबी व एमएनजेवाई में लगे कार्मिकों की योग्यता समान है।
इसके बावजूद एमएनजेवाई के कार्मिकों को वेतनमान 7358 रुपए और यूटीबी में लगे कार्मिकों को 21 से 25 हजार रुपए दिया जा रहा है। जबकि दोनों कार्मिक समान सेवाएं दे रहे है। उन्होंने वेतन की विसंगति को दूर करने और कोविड़ सैम्पल लेने का कार्य तकनीशियनों से ही कराने का आग्रह किया।

Home / Pali / पाली में लेब असिस्टेंट ने नहीं किया कार्य, जताया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो