scriptएक ही छत के नीचे मिला सरकारी योजनाओं का लाभ | Legal service camp in pali | Patrika News
पाली

एक ही छत के नीचे मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

वृहद विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन

पालीDec 08, 2019 / 09:35 pm

Om Prakash Tailor

एक ही छत के नीचे मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

एक ही छत के नीचे मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

पाली। शहर के नगर परिषद सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला
एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष रामेश्वर व्यास की अध्यक्षता मेें वृहद
विधिक सेवा शिविर आयोजित किया गया। आरिफ मोहम्मद खान चायल सचिव जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला न्यायाधीश पाली ने कार्यक्रम का परिचय एवं
उपयोगिता उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा
संस्थान इस शिविर के माध्यम से सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं से वंचित
वर्ग को एक ही छत के नीचे त्वरित लाभ दिलाने एवं विधिक सेवा संस्थान
मध्यस्थता, लोक अदालत, विधिक सहायता आदि के द्वारा विवादों का निपटारा
आपसी समझाइश से करते हैं। उन्होनें कहा कि विधिक सेवा संस्थानों का
उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सार्थक रूप देना व कमजोरों,
जरुरतमंदों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना हैं।कार्यक्रम में बार
एसोसिएशन पाली के अध्यक्ष नंदकिशोर बंसल ने लोक कल्याणकारी योजनाओं में
पैनल अधिवक्ताओं की भागीदारी के बारे में जानकारी दी। इम्मानुअल मिशन
स्कूल पाली की छात्रा तमन्ना वैष्णव ने कन्या भू्रण हत्या एवं बालिकाओं
पर हो रहे अत्याचार पर अपनी स्वरचित कविता सुनाई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर
वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के प्रतिनिधि के रूप में आए
देवकुमार खत्री संयुक्त सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर
जिला न्यायाधीश जोधपुर ने कहा कि विधिक सेवा संस्थान द्वारा किए जाने
वाले कार्यों व शिविर में दिए जाने वाले लाभों के बारे मे आमजन को अवगत
कराया जाए। विधिक सेवा संस्थान इस शिविर में लाभार्थियों को सरकार की
भामाशाह योजना, पालनहार योजना, पेशन योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना,
कृषि यंत्रों का बंटवारा एवं विभिन प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की
जानकारी व लाभ आमजन को दिया जाना है। साथ ही देवकुमार खत्री ने कहा कि इस
शिविर का ध्येय एक ही छत के नीचे सरकार की सभी कल्याणकारी का लाभ पहुचाना
हैं। रामेश्वर व्यास अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली ने शिविर
संचालन एवं शिविर के मुख्य उद्देश्य से आमजन को अवगत कराया तथा नालसा एवं
रालसा द्वारा संचालित विभिन्न विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अतिथियों ने जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र,
वृद्वावस्था, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति
पत्र, ट्राई साइकल, व्हील चेयर तथा स्कूली बालिकाओं को साईकिल वितरित किए
गए। प्रत्येक विभाग की ओर से अपनी योजनाओं के लाभ स्टॉल के माध्यम से
प्रदान किए गए। शिविर में डॉ. रेणू श्रीवास्तव अपर जिला न्यायाधीश पाली,
सीमा मेवाड़ा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बाली, ओमप्रकाश अपर जिला एवं
सेशन न्यायाधीश, सोजत, गरिमा सौदा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोजत,
प्रेमरतन ओझा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सा.दं.) पाली, अमरजीतसिंह,
जेएम मारवाड़-जंक्शन, पीयूष जेलिया जेएम देसूरी, अजय विश्नोई जेएम सहित
कई जने उपस्थित रहे। नाटक के माध्यम से दिया वृद्धजनों के अधिकारों
कार्यक्रम में रेनबो स्कूल की ओर से वृद्वजनों के अधिकारों पर आधारित
सुन्दर नाटक प्रस्तुति देकर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

Home / Pali / एक ही छत के नीचे मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो