scriptVIDEO : आमद की खुशी : रोशनी से नहाया शहर | Light decorated in Pali city for Eid Miladunbi | Patrika News
पाली

VIDEO : आमद की खुशी : रोशनी से नहाया शहर

-ईद मिलादुन्नबी को लेकर पाली शहर के मुस्लिम मोहल्लों में दिखी चहल-पहल

पालीOct 29, 2020 / 08:10 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : आमद की खुशी : रोशनी से नहाया शहर

VIDEO : आमद की खुशी : रोशनी से नहाया शहर

पाली। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के आदम की खुशी में गुरुवार को पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा। मुस्लिम भाइयों ने रात से सुबह तक इबादत करने के साथ खुशियां बांटी।

पाली जिला मुस्लिम समाज के प्रवक्ता शकील अहमद नागौरी ने बताया कि मुस्लिम समाज पाली अंजुमन सीरतुन्नबी कमेटी की ओर से सदर हाजी मोहम्मद रफीक गौरी व पाली जिला समस्त मुस्लिम समाज के सदर मोहम्मद हकीम ने अल्लाह के बंदों को मिठाई खिलाकर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी। इशा की नमाज अदा करने के बाद मोमिनों में शिरनी तकसीम की गई। फातिहा ख्वानी कर मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के हाजी सुआल खिलजी, हाजी मोहम्मद शरीफ , सलीम मिस्कीन, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निर्वतमान अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, हाजी शौकीन अली, मुस्लिम वक्फ कमेटी सचिव यूसुफ मोयल, पार्षद मोईनुद्दीन भाटी, अकरम खिलेरी आदि ने मुकारबात पेश की।
कोरोना जागरूकता के लिए दिखाई हरी झण्डी
ईद मिलादुन्नबी पर लोगों कोविड 19 के प्रति जागरूक करने के लिए रथ को जिला कलक्टर अंश दीप एवं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने कलक्ट्रेट परिसर से हरि झण्डी दिखाई। लोगों कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने को कहा गया। मास्क पहनने, सोशियल डिस्टेंसिंग रखने, बीमार होने पर डॉक्टर को दिखाने, सेनेटाइज करने का वीडियो के माध्यम से संदेश दिया गया। इस मौके मौलाना कफील दानिश पाली जिला मुस्लिम समाज के सदर मोहम्मद हकीम, हाजी रफीक गौरी, हाजी सुवाल खिलजी, हाजी शरीफ हिंदुस्तान आदि मौजूद थे।

Home / Pali / VIDEO : आमद की खुशी : रोशनी से नहाया शहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो