scriptबिजली लाइन पर फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की मौत, परिजन भड़के | Lineman dies of electric current in Sumerpur of Pali district | Patrika News
पाली

बिजली लाइन पर फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की मौत, परिजन भड़के

– परिजनों का आरोप- करंट से हुई मौत, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

पालीApr 20, 2021 / 07:47 pm

Suresh Hemnani

बिजली लाइन पर फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की मौत, परिजन भड़के

बिजली लाइन पर फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की मौत, परिजन भड़के

पाली/सुमेरपुर। डिस्कॉम कार्यालय सुमेरपुर के अधीन नेतरा गांव में मंगलवार सुबह पोल पर चढकऱ फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमेन की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजनों ने करंट लगने से हुई मौत बताकर मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार छवानी शिवगंज निवासी सतीशकुमार (40) पुत्र रामकुमार मीणा सुमेरपुर डिस्कॉम में लाइनमैन के पद पर कार्य करता है। वह स्थानीय अधिकरियों के मौखिक निर्देश पर नेतरा गांव में नर्सरी के पास बिजली का फॉल्ट ठीक करने अपने सहयोगी के साथ पहुंचा और पोल पर चढ़ा। इससे पूर्व शटडाउन लिया गया। इस दौरान उसकी तबीयत खराब होने पर सहयोगी चिल्लाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे ग्रामीणों के सहयोग से नीचे उतारा और राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय सुमेरपुर पहुंचाया।
सूचना मिलने पर लाइनमैन के परिजन व सुमेरपुर पुलिस चिकित्सालय पहुंची। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद परिजनों ने सतीशकुमार की मौत करंट से होना बताया और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मौके पर मौजूद एईएन अमित करोल ने बताया कि सतीशकुमार की मौत तबीयत खराब होने से हुई हैं। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया। आखिर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Home / Pali / बिजली लाइन पर फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की मौत, परिजन भड़के

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो