scriptशराब ठेकेदारों को लुभाने अब आबकारी नीति में संशोधन | Liquor shops will be allotted through e-auction in Pali | Patrika News
पाली

शराब ठेकेदारों को लुभाने अब आबकारी नीति में संशोधन

– लॉटरी की जगह इस बार इ-नीलामी से हो रहा शराब की दुकानों का आवंटन- आवेदनों की संख्या अपेक्षा से काफी कम

पालीMar 01, 2021 / 08:19 am

Suresh Hemnani

शराब ठेकेदारों को लुभाने अब आबकारी नीति में संशोधन

शराब ठेकेदारों को लुभाने अब आबकारी नीति में संशोधन

पाली। लॉटरी की अपेक्षा इस बार इ-नीलामी के जरिए जिले में शराब की 275 दुकानों का आवंटन होना है। लेकिन शराब ठेकेदार इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। एेसे में आवेदनों की कम संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने आबकारी नीति में कुछ संशोधन किए हैं। नए संसोधन के अनुसार पाली जिले के अनुज्ञाधारियों को 38 करोड़ के स्थान पर करीब 22 करोड़ रुपए ही जमा करवाने होंगे। इससे करीब 16 करोड़ रुपए सालभर व्यापार के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आबकारी नीति में यह किए संशोधन
– अग्रिम वार्षिक गारंटी राशि 8 प्रतिशत के स्थान पर 5 प्रतिशत करने का निर्णय।
– धरोहर राशि 4 प्रतिशत की जगह 2 प्रतिशत की।
– आवेदक को कुल वार्षिक राशि के 12 प्रतिशत के स्थान पर 7 प्रतिशत ही वित्तीय वर्ष में जमा करवाने होंगे।
– कम्पोजिट राशि दो किश्तों में 31 मार्च व 30 जून 2021 को जमा करवा सकेंगे।
– विदेशी शराब (बीआईओ) ब्राण्डस का भी भराव वार्षिक गारंटी में समायोजित किया जाएगा।
तीन मार्च से होनी है इ-नीलामी
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य में आबकारी बन्दोबस्त के लिए देशी, विदेशी मदिरा एवं बीयर की कम्पोजिट रिटेल ऑफ दुकानों के अनुज्ञापत्र के लिए इ नीलामी अब 3 से 5 मार्च तथा 9 से 10 मार्च को होगी। पहले इ-नीलामी की तिथि 23 से 27 फरवरी तक तय थी। शहरी क्षेत्र की 29 सहित जिले में 275 शराब की दुकानें है।

Home / Pali / शराब ठेकेदारों को लुभाने अब आबकारी नीति में संशोधन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो