scriptथाइलैंड में रहते हुए माटी का कर्ज चुका रहे हिंगड़ | Maheshchand Hingad of Pali is doing diamond broker business in Thailan | Patrika News
पाली

थाइलैंड में रहते हुए माटी का कर्ज चुका रहे हिंगड़

– पाली जिले के घाणेराव में करोड़ों खर्च कर बनाए अस्पताल, सामुदायिक भवन

पालीJan 10, 2020 / 08:37 pm

रमेश शर्मा

थाइलैंड में रहते हुए माटी का कर्ज चुका रहे हिंगड़

थाइलैंड में रहते हुए माटी का कर्ज चुका रहे हिंगड़

पाली। पाली जिले के छोटे से गांव घाणेराव में जन्मे महेशचंद पुत्र जुगराज हिंगड़ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। महेशचंद हिंगड़ पिछले 25 वर्षों से डायमंड ब्रोकर का कारोबार बैंकॉक (थाइलैंड) में कर रहे है, लेकिन अपनी माटी का कर्ज नहीं भूले। समय-समय पर उन्होंने अपने घाणेराव के विकास के लिए अस्पताल, सामुदायिक भवन, स्कूल मरम्मत कार्य करवाने सहित अन्य कई कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च किए। इसके साथ ही वाल्मीकि समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने का काम हो या सरकार की योजनाओं में आर्थिक सहयोग देना हिंगड़ अग्रिणी रहे। जिसके चलते घाणेराव से सात समुंद्र दूर रहते हुए भी ग्रामीण उन्हें याद रखते है।
घाणेराव के विकास में कराए नए प्रमुख कार्य
– घाणेराव में 14 करोड़ की लागत से मोहिनीदेवी जुगराज हिंगड़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण
– 2.5 करोड़ की लागत से आशा महेश हिंगड़ पशु चिकित्सालय का निर्माण।
– घाणेराव की सीनियर स्कूल में कमरे, हॉल निर्माण पर एक करोड़ खर्च किए।
– घाणेराव सहित आस-पास के गांवों के 20 विद्यालयों के विद्यार्थियों में पिछले 16 साल से कॉपियां वितरण।
– वाल्मीकि समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण।
– घाणेराव में 10 लाख की लागत से किसान भवन का निर्माण।
– दिव्यांगों में 11 स्कूटी का वितरण आदि।

Home / Pali / थाइलैंड में रहते हुए माटी का कर्ज चुका रहे हिंगड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो