scriptVIDEO : मनिंदरसिंह बिट्टा ने निहारा रणकपुर मंदिर का शिल्प | Maninder Singh Bitta arrived to see craft of Ranakpur temple in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : मनिंदरसिंह बिट्टा ने निहारा रणकपुर मंदिर का शिल्प

-ऑल इण्डिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिन्दरसिंह बिट्टा [ Maninder Singh Bitta ] पाली-जोधपुर यात्रा के दौरान रणकपुर जैन मंदिर [ Ranakpur Jain Temple ] पहुंचे

पालीJan 29, 2020 / 09:39 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : मनिंदरसिंह बिट्टा ने निहारा रणकपुर मंदिर का शिल्प

VIDEO : मनिंदरसिंह बिट्टा ने निहारा रणकपुर मंदिर का शिल्प

पाली/सादड़ी। ऑल इण्डिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिन्दरसिंह बिट्टा बुधवार को विश्वविख्यात रणकपुर जैन मंदिर पहुंचे। उन्होंने जैन तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना की। राणकपुर के स्थापत्य को देखकर बिट्टा अभिभूत हो गए। उन्होंने मंदिर को आत्म शांति देने वाली अद्वितीय कलाकृति बताया।
बिट्टा बुधवार को दिनेशभाई जैन व महेशभाई के साथ पावापुरी और अजारी तीर्थ दर्शन के बाद रणकपुर पहुंचे और मंदिर अवलोकन के बाद सडक़ मार्ग से जोधपुर प्रस्थान कर गए। संवाददाताओं से बातचीत में बिट्टा ने बताया कि वर्तमान में राजनीति पॉवर पॉलिटिक्स पर ज्यादा विश्वास करती है। उन्होंने एटम बम धमाके से बचने के संस्मरण सुनाए और कहा कि अब बाकी की जिंदगी देश हित में समर्पित कर दी है।
पेढ़ी कार्यालय पर थानाधिकारी परविन्द्र कौर, मोहन सिंह, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह सैणा, पेढ़ी मैनेजर जसराज गहलोत, अमृत राव, किशन राव, रतन देवासी, गोविंद राव एवं पुजारी कमलेश शर्मा ने स्वागत किया। राजस्थानी परम्परानुसार भाल पर तिलककर माल्यार्पण किया। पुजारी धु्रव ओमप्रकाश शर्मा ने मंत्रोच्चार से आदिनाथ की पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद लोगों के साथ सेल्फी ली।

Home / Pali / VIDEO : मनिंदरसिंह बिट्टा ने निहारा रणकपुर मंदिर का शिल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो