scriptVIDEO : पाली : उम्मेद मिल के गोदाम में भीषण आग, देर रात तक दमकलों ने किए कई फेरे | Massive fire in the cotton warehouse in Umaid Mill of Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : पाली : उम्मेद मिल के गोदाम में भीषण आग, देर रात तक दमकलों ने किए कई फेरे

– देर रात 12.30 बजे लगी आग, सायरन बजाकर किया अलर्ट- आग शुक्रवार अलसुबह तक रुक-रूककर लगती रही – आग बुझाने में छह से अधिक दमकलें जुटी रही

पालीNov 12, 2021 / 07:31 am

Suresh Hemnani

VIDEO : पाली : उम्मेद मिल के गोदाम में भीषण आग, देर रात तक दमकलों ने किए कई फेरे

VIDEO : पाली : उम्मेद मिल के गोदाम में भीषण आग, देर रात तक दमकलों ने किए कई फेरे

पाली। पाली शहर के मिल गेट स्थित उम्मेद मिल के रुई के गोदाम में गुरुवार देर रात को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। आग से गोदाम पूरा जल गया। वहां रखी रुई की गांठे भी जल गई। सूचना पर मौके पर छह से अधिक दमकल पहुंची। देर रात तक आग बुझाने का काम जारी था। लेकिन आग शुक्रवार अलसुबह तक रूक-रूककर लग रही थी।
जानकारी के अनुसार उम्मेद मिल परिसर में पिछवाड़े की साइड रुई की गांठों का गोदाम आया हुआ है। इस गोदाम में देर रात करीब 12.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। थोड़ी देर में आग विकराल हो गई। आग की लपटें देख आसपास के सैकड़ों श्रमिक मौके पर पहुंच गए। मिल में अफरा-तफरी मच गई। मिल में सायरन बजाकर सभी को अलर्ट किया गया। सूचना पर मिल श्रमिक, अधिकारी व छह दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों, मिल श्रमिकों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन आग विकराल होने के कारण काबू नहीं हुई। देर रात तक आग बुझाने का काम जारी रहा। मिल के श्रमिक मिल के संसाधनों से भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। आग काबू नहीं होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। श्रमिक काम छोड़ कर बाहर आ गए।
दमकल के साथ पानी के टैंकर भी आग बुझाने में जुटे
आग लगातार विकराल हो रही थी। जब आग लगातार विकराल हो रही थी तो दमकलों ने कई फेरे किए। साथ ही आसपास से पानी के टैंकर बुलाकर भी आग बुझाने में लगा दिया गया। लेकिन आग शुक्रवार अलसुबह तक रूक-रूककर लग रही थी। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा रही थी। आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। घटना के करीब पौन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस भी आग बुझाने में जुट गई।
बड़े गोदाम में आग, पास के छोटे गोदाम को करवाया खाली
मिल के बड़े गोदाम में आग लगी। इस गोदाम में बड़ी संख्या में रुई की गांठे रखी हुई थी। इसमें आग लगने के बाद इसके पास वाले छोटे गोदाम को खाली करवा दिया गया। छोटे गोदाम में भी बड़ी संख्या में रुई की गांठे रखी हुई थी। गोदाम पूरी तरह जल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो