scriptNikay Chunav : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, शाम 5 बजे से थम गया चुनावी शोरगुल | Nagar Nikay Chunav 2019 In Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

Nikay Chunav : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, शाम 5 बजे से थम गया चुनावी शोरगुल

-मतदाताओं को रिझाने में प्रत्याशी नहीं छोड़ रहे कसर
Nagar Nikay Chunav 2019 :

पालीNov 14, 2019 / 05:51 pm

Suresh Hemnani

Nikay Chunav : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, शाम 5 बजे से थम गया चुनावी शोरगुल

Nikay Chunav : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, शाम 5 बजे से थम गया चुनावी शोरगुल

पाली। Nagar Nikay Chunav 2019 : निकाय चुनाव के दंगल का शोरगुल गुरुवार शाम 5 बजे बाद से थम गया। एक सप्ताह से गली-मोहल्लों में बज रहे भोंपू गुरुवार शाम बंद हो गए। अब प्रत्याशी डोर टू डोर जनसम्पर्क कर सकेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कई प्रत्याशियों की रैलियां और सभाएं हुई।
मतदाताओं को रिझाने के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार जोश भरा रहा। हर वार्ड में दिनभर चुनावी शोरगुल और प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यक्रम हुए। इस दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डोर टू डोर जनसम्पर्क के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से प्रत्याशियों द्वारा कैंपेन चलाया गया। प्रत्याशियों के कार्यालयों में दिनभर चहल-पहल बनी रही। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन प्रत्याशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान कई समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आए।
कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति, हर मतदाता पर नजर
चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने नई रणनीति से काम शुरू कर दिया है। अब मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की योजना बनाई जा रही है। प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं से सम्पर्क साधे हुए हैं। शहर से बाहर गए हुए मतदाताओं को भी बुलाने की कोशिश की जा रही है। हर मतदाता पर कार्यकर्ताओं की सीधी नजर है। मतदाताओं की पसंद बनने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Home / Pali / Nikay Chunav : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, शाम 5 बजे से थम गया चुनावी शोरगुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो