scriptशहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए बनाया सोशल मीडिया समूह | nagar parisad pali | Patrika News
पाली

शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए बनाया सोशल मीडिया समूह

– सफाईकर्मी से लेकर सभापति, आयुक्त तक ग्रुप में- शिकायत पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन

पालीJan 22, 2020 / 09:02 pm

Om Prakash Tailor

शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए बनाया सोशल मीडिया समूह

शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए बनाया सोशल मीडिया समूह

पाली। स्वच्छात सर्वेक्षण में पाली को इस बार पहले से बेहतर रैंक मिले
इसको लेकर नगर परिषद कई तरह के प्रयोग कर रही है। शहर की साफ-सफाई
व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अब सभापति ने एक सोशल मीडिया ग्रुप
बनाया। जिसमें नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त, जमादार से लेकर
सफाईकर्मी तक को जोड़ा गया है। किसी भी मोहल्ले में सफाई को लेकर मिल रही
शिकायत को सभापति, आयुक्त तुरंत गु्रप में सेंड करते है जिससे संबंधित
जमादार, सफाईकर्मी उस समस्या का समाधान कर सके। ज्ञात रहे कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 11 जनवरी के अंक में शहर में कचरे के पहाड़ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर शहर में सफाई व्यवस्था की पोल खोली थी। उसके बाद से नगर परिषद सभापति हरकत में आए तथा सफाई अधिकारी, जमादारों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था पर बेहतर निगरानी के लिए सोशल मीडिया ग्रुप भी बनाया।
ग्रुप में भेजने होंगे फोटो
कौन से सफाईकर्मी कहां सफाई कार्य कर रहे है। उसके फोटो भी उन्हें ग्रुप
में सेंड करने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही नगर परिषद की ओर से इन
दिनों शहर के प्रमुख नालों की सफाई कार्य भी करवाया जा रहा है। जिससे की
नाले अवरूद्ध होने से सडक़ों पर पानी नहीं फैले।
डिवाइडर व महापुरुषों की मूर्तियां की सफाई
शहर में गंदगी से अटे डिवाइडर की धुलाई का कार्य नगर परिषद की ओर से
बुधवार को करवाया गया। इसके साथ ही शहर में लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं
की भी धुलाई करवाई गई। जिससे की शहर साफ-सुथरा नजर आए।
कचरा फैलाने पर 46 जनों से वसूला जुर्माना
अपने घरों, प्रतिष्ठानों का कचरा सडक़ पर फैलाने वालों एवं प्रतिबंधित
पॉलिथीन का उपयोग करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार
को 46 लोगों से जुर्माना लगाया गया। उनसे जुर्मान के रूप में तीन हजार नौ
सौ रुपए वसूल किए गए। इसके साथ ही तीन जनों से 11 किलो प्रतिबंधित
पॉलिथिन जब्त किया है।
सफाई व्यवस्था पर रख रहे नजर
कौन सा सफाईकर्मी कहा कार्य कर रहा है। इसको लेकर जमादारों को सोशल
मीडिया पर बनाए गए ग्रुप में फोटो सेंड करने के निर्देश दिए है। इसके साथ
ही नालों की सफाई करवाई जा रही है। डिवाइडरों व महापुरुषों की प्रतिमाओं
की धुलाई करवाई जा रही है।
– रेखा भाटी, सभापति नगर परिषद,पाली

Home / Pali / शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए बनाया सोशल मीडिया समूह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो