scriptसाहब, जरा अब इस मार्ग की भी सुध ले लो, शाम ढलते ही बन जाता है वन-वे | nagar parisad pali rajsthan | Patrika News
पाली

साहब, जरा अब इस मार्ग की भी सुध ले लो, शाम ढलते ही बन जाता है वन-वे

– शहर के सूरजपोल से अंहिसा द्वार की तरफ जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण ही अतिक्रमण- शाम ढलते ही लग जाते है चाट-पकौड़े के ठेले, यातायात व्यवस्था रहती है प्रभावित

पालीDec 07, 2019 / 08:24 pm

Om Prakash Tailor

साहब, जरा अब इस मार्ग की भी सुध ले लो, शाम ढलते ही बन जाता है वन-वे

साहब, जरा अब इस मार्ग की भी सुध ले लो, शाम ढलते ही बन जाता है वन-वे

पाली। शहर के सूरजपोल से नहर पुलिया अंहिसा द्वार की तरफ जाने वाला मार्ग भी अतिक्रमण की चपेट में है। शाम ढलने के बाद तो मानो यह मार्ग वन-वे बन जाता है। मार्ग के किनारे चाट-पकोड़ी, पावभाजी सहित विभिन्न फास्टफूड के ठेले लग जाते है। यहां आने वाले ग्राहक अपने वाहन बेतरतीब तरीके से सडक़ किनारे लगा देेते है तो कई जने अपने फोर व्हीलर वाहन को ही सडक़ पर खड़ता कर देते है। ऐसे में इस मार्ग से आने-जाने वाले शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर भी प्रशासन व नगर परिषद अस्थाई अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित करे तो शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी।
कई व्यवसायिक भवन लेकिन पार्किंग नदारद
शहर के सूरजपोल से नहर पुलिया अंहिसा द्वार की तरफ जाने वाला मार्ग पर कई
बहुमंजिला इमारतें व व्यवसायी भवन बने हुए है। एक-दो को छोडकऱ अधिकतर में
पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां आने वालों के वाहन सडक़
किनारे खड़े रहते है। जिससे मार्ग संकरा होने से यातायात व्यवस्था
प्रभावित रहती है। शाम ढलने के बाद तो इस मार्ग की स्थिति ओर भी खराब हो
जाती है। सडक़ के एक तरफ कई तरह के फास्टफूड के ठेले लग जाते है। जहां
देर रात तक शहरवासियों की भीड़ रहती है। फास्टफूड वालों ने तो ग्राहकों
के बैठने तक की व्यवस्था सडक़ किनारे कर रखी है। ऐसे में यहां आने वाले
लोगों के वाहन भी सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े रहते है। जिससे रात के समय भी
यातायात व्यवस्था प्रभावित रहती है तथा सडक़ हादसा होने का अंदेशा रहता
है।
पूर्व में चला था अभियान
इस मार्ग पर शाम ढलने के बाद बेतरतीब यातायात व्यवस्था को देखते हुए
उपअधीक्षक बाली हिमांड़ जांगिड़ ने पाली में अपने प्रोबेशन के दौरान
अभियान चलाया था। जिसके तहत उन्होंने फास्टफूड के ठेले लगाने वालों को
सडक़ किनारे व्यवस्थित किया था तथा 11 बजे तक खड़े रहने के लिए पाबंद
किया था। लेकिन कुछ माह बाद ही इस मार्ग की स्थिति वैसी ही हो गई है।
इन जिम्मेदारों की अनदेखाी से बिगड़ी इस मार्ग की दशा
अभियान चला यहां से भी हटाएंगे अतिक्रमण
अभियान चलाकर इस मार्ग से भी स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
करेंगे। जिससे इस मार्ग पर भी यातायात व्यवस्था सुगम हो सके।
– आशुतोष आचार्य, आयुक्त नगर परिषद, पाली
नगर परिषद अस्थाई अतिक्रमण हटाए
इस मार्ग पर हम निरंतर गश्त करते है। बेतरतीब खड़े वाहनों को भी जप्त भी
करते है। नगर परिषद इस मार्ग पर शाम के समय खड़े रहने वाले फास्टफूड के
ठेलों को हटाने की कार्रवाई करते तो काफी हद तक यातायात व्यवस्था में
सुधार हो सकता है।
– गीतासिंह, यातायात प्रभारी पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो