scriptRepublic Day : पाली की 183 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच फहराएंगे ध्वज, पंचायतराज ने जारी किया आदेश | newly elected sarpanch will hoist flag in 183 gram panchayats in Pali | Patrika News
पाली

Republic Day : पाली की 183 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच फहराएंगे ध्वज, पंचायतराज ने जारी किया आदेश

-जहां चुनाव शेष, वहां ग्राम सचिव करेंगे ध्वजारोहण

पालीJan 25, 2020 / 06:01 pm

Suresh Hemnani

Republic Day : पाली की 183 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच फहराएंगे ध्वज, पंचायतराज ने जारी किया आदेश

Republic Day : पाली की 183 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच फहराएंगे ध्वज, पंचायतराज ने जारी किया आदेश

पाली। Panchayat Raj Election 2020 : प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान में छह पंचायत समितियों की 183 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच गणतंत्र दिवस पर अपनी ग्राम पंचायतों में ध्वज फहरा सकेंगे। वहीं, तृतीय चरण के मतदान की तीन पंचायत समितियों और रायपुर पंचायत समिति की पंचायतों में 26 जनवरी को ग्राम सचिव ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए पंचायतराज ने एक आदेश जारी किया हैं।
तृतीय चरण का मतदान शेष होने के कारण ध्वज फहराने को लेकर कई ग्राम पंचायतों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। पंचायत राज विभाग के उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव ने एक आदेश जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। आदेश में लिखा है कि जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव सम्पन्न हो गए वहां अध्यक्ष ध्वज फहरा सकेंगे। जहां भी चुनाव होना शेष है वहां सचिवों को ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए हैं।
यहां बन चुकी नई सरकारें
रोहट पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायत, रानी में 28, बाली में 47, पाली में 24, सोजत में 38 एवं देसूरी पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में नई पंचायतों का कार्यकाल शुरू हो गया। तीसरे चरण में सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन और जैतारण पंचायत समिति की पंचायतों में चुनाव होंगे, जबकि रायपुर पंचायत समिति में चुनाव स्थगित है।
सरपंचों ने संभाला कार्यभार
जिन ग्राम पंचायतों के चुनाव खत्म हो गए, वहां आदर्श आचार संहिता अब प्रभावी नहीं है। नवनिर्वाचित सरपंचों ने कार्यभार भी संभाल लिया है। –प्रहलादसहाय नागा, सीइओ, जिला परिषद

Home / Pali / Republic Day : पाली की 183 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच फहराएंगे ध्वज, पंचायतराज ने जारी किया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो