scriptसामूहिक विवाह के लिए अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन | Now you can apply online for mass marriage | Patrika News
पाली

सामूहिक विवाह के लिए अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

-राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2021 की शुरू

पालीJul 28, 2021 / 07:32 pm

Suresh Hemnani

सामूहिक विवाह के लिए अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

सामूहिक विवाह के लिए अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

पाली। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2021 शुरू की है। सामूहिक विवाह के आयोजन, आवेदन एवं भुगतान की प्रक्रिया को आसान करने के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है।

इस योजना में विवाह आयोजन की अनुमति के लिए विवाह की तिथि से कम से कम 15 दिन पहले ऑफलाइन आवेदन के स्थान पर अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। विवाह पंजीयन के लिए 15 दिन के स्थान पर 60 दिन का समय, वधुओं द्वारा बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करने की अवधि 15 दिन के स्थान पर 60 दिन कर दी गई है।
सामूहिक विवाह के आयोजन के दिन आइएफएमएस एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से 10 हजार रुपए का हस्तांतरण वधु के खाते में तथा 3 हजार रुपए का हस्तांतरण संस्था को किया जाएगा। विवाह आयोजन के बाद 60 दिन की अवधि में विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने पर 5 हजार रुपए की राशि का हस्तांतरण वधु के खाते में किया जाएगा।

Home / Pali / सामूहिक विवाह के लिए अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो