scriptजवाई जल ग्रहण क्षेत्र में एक घंटे हुई झमाझम बारिश | One hour of rain in Jawai catchment area | Patrika News
पाली

जवाई जल ग्रहण क्षेत्र में एक घंटे हुई झमाझम बारिश

-खेतों में भरा पानी, तालाब, एनिकटों में भी हुई आवक

पालीSep 24, 2021 / 08:38 pm

Suresh Hemnani

जवाई जल ग्रहण क्षेत्र में एक घंटे हुई झमाझम बारिश

जवाई जल ग्रहण क्षेत्र में एक घंटे हुई झमाझम बारिश

पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर के समीप बिसलुपर, बलवना, जवाई बंाध रेलवे स्टेशन, दूदनी, मोरी बेड़ा एवं जवाई जल ग्रहण क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक घंटे तक जमकर बारिश होने से पहाडी क्षेत्र में झरने बहने लगे। शाम को आकाश में काले घनघोर बादल छा गए। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई।
शहर को छोडकऱ आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश होने से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। बारिश होने से जवाई बांध रेलवे स्टेशन के पास अस्थाई अंडरपास में पानी भर गया। इससे करीबन चार घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। बिसलुपर क्षेत्र का कपूरिया नाला व सोमावली नाला पूरे वेग से बहने लगा। नाले बहने से जवाई नदी में पानी की आवक शुरू हुई। क्षेत्रभर खेतों में पानी भर गया। तालाब, एनिकटों में भी पानी की आवक हुई।
धूप छांव और रिमझीम के बीच 35 मिनट तेज बौछारे
धनला। गांव में शुक्रवार को भी बारिश का दौर चला। जिसमें धूप छांव व रिमझिम के बीच 35 मिनट तक गांव में तेज बौछारे गिरी। दिनभर तेज गर्मी और उमस के माहौल रहा। दिन में 1 बजकर 45 मिनट पर बारिश का दौर चला जो 35 मिनट तक जारी रहा। दिनभर घटाएं छाई रही।

Home / Pali / जवाई जल ग्रहण क्षेत्र में एक घंटे हुई झमाझम बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो