scriptvideo…जिले के उद्यमियों का लगा मेला | pali hindi news...District industry Agriculture water polluction | Patrika News
पाली

video…जिले के उद्यमियों का लगा मेला

लघु उद्योग भारती के रजत जयंती वर्ष पर हुआ सम्मेलन

पालीJul 07, 2019 / 08:26 pm

Rajeev

polluction

जिले के उद्यमियों का लगा मेला

पाली. लघु उद्योग भारती के रजत जयंती वर्ष पर पाली जिले के उद्यमियों का सम्मेलन रविवार को नगर परिषद सभागार में हुआ। इसमें लघु उद्योगों का बढ़ावा देने व समस्याओं के समाधान केा लेकर उद्यमियों के साथ केन्द्रीय मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों ने मंथन किया। भारत माता व भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर के समक्ष दीप जलाने के साथ शुरू सम्मेलन में लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव विनय बंब ने संगठन का परिचय देने के साथ पाली के इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें पाली मंडिया रोड लघु उद्योग भारती अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव संपत संकलेचा, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, पुनायता औद्योगिक क्षेत्र लघु उद्योग भारती इकाइ अध्यक्ष लालचंद लसोड़, सचिव निलेश सैमलानी, कोषाध्यक्ष राहुल मेहता, प्रथम द्वितीय व चतुर्थ फेज औद्योगिक क्षेत्र तथा शेष पाली की इकाइ अध्यक्ष वीरेंद्र बाहेती, सचिव राणमल भंसाली व कोषाध्यक्ष महेंद्र तातेड़ के बनाया गया। सोजत इकाइ संयोजक जय किशन गर्ग, सह संयोजक सुरेश सुराणा, रानी-फालना इकाई के संयोजक विजय मालवीय, सहसंयोजक राम किशोर गोयल, सुमेरपुर इकाई संयोजक खेताराम व सह सचिव प्रकाश नागर को बनाया गया। जीएसटी के संदर्भ में आइटीसी 4 में आ रही परेशानियों के बारे में बताया गया।

लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल के अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने लघु उद्योग भारती की ओर से श्रम पर्यावरण एवं विभिन्न विभागों में की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने लघु उद्योगों में आ रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत से टेक्सटाइल उद्योग की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया। सांसद पीपी चौधरी ने केंद्र सरकार की ओर से लघु उद्योगों के बारे में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। पाली, जोधपुर, बालोतरा की समस्याओं का समाधान केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के साथ मिलकर करने की बात कही। जीएसटी सलाहकार समिति के सदस्य ओम प्रकाश मित्तल ने जीएसटी के सुधारों में लघु उद्योग भारती की भूमिका के बारे में बताया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि के क्षेत्र में लघु उद्योग विकसित करने को कहा। मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने एमवीआर तकनीक के विषय पर बताया कि यह कई देशों में और कई जगह सफल रूप से चल रही है। इसका शीघ्र ही परीक्षण करके इसके ऊपर किस प्रकार से कार्य किया जा सकता है इस पर विचार किया जाएगा। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद्र गुप्ता, जोधपुर महापौर घनश्याम ओझा, नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, उपसभापति मूलसिंह भाटी, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष करणसिंह, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अब्दुल रजाक, सुनील हुरकट, रवि मोहन भूतड़ा, सुनील पोद्दार, महावीर मेहता, महावीर सालेचा, प्रमोद देसरला, मुनेश्वर मोदी, धर्मेंद्र मुणोत, दीपक समदडिय़ा आदि माजूद थे।

Home / Pali / video…जिले के उद्यमियों का लगा मेला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो