scriptदेश में परचम लहराएंगे पाली के खिलाड़ी | Pali players will wave the flag in the country | Patrika News
पाली

देश में परचम लहराएंगे पाली के खिलाड़ी

पाटनेचा व गोयल का राज्य टीम में चयन

पालीSep 18, 2021 / 09:07 pm

Rajeev

देश में परचम लहराएंगे पाली के खिलाड़ी

पिकल बाल के लिए चुनी गई राज्य स्तरीय टीम के सदस्य।

पाली. जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में राजस्थान पिकल बाल एसोसिएशन के तत्वावधान में चयन ट्रायल हुआ, जिसमें पाली के तेजकरण गोयल ने 19़ आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। उनका चयन राज्य टीम में किया गया। सीनियर वर्ग 35 आयु वर्ग में राजेश पाटनेचा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय टीम में जगह बनाई। वे पिकल बाल टीम मध्यप्रदेश के उज्जैन में 25 से 27 सितम्बर तक होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उनको राजस्थान पिकल बाल संघ अध्यक्ष करण सिंह जयपुर, नीतु, मुख्तार भाई, राष्ट्रीय विजेता पिकल बाल विकास चौधरी ने बधाई दी। पाली ओलंपिक संघ महिपाल सिंह निबांड़ा, सत्यनारायण सिंह पुनाडिय़ा, वासुदेव शर्मा, बहादुर सिंह राठौड़, मागुसिंह दुदावत, नजर मोहम्मद आदि ने भी स्वागत किया।
देश में परचम लहराएंगे पाली के खिलाड़ी
कबड्डी प्रतियोगिता 22 से, तैयारियों पर किया मंथन

पाली. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से 22 से 24 सितम्बर तक कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला मीडिया प्रमुख मनीष सैन ने बताया कि इसे लेकर विभाग सह संयोजक अनिल चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी। प्रतियोगिता में पाली शहर की 20 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता गांधी मूर्ति स्थित माली समाज भवन में होगी। बैठक में विभाग मंत्री भीमराज चौधरी, जिला मंत्री प्रवीण सीरवी, जिला संयोजक नीरज सोनी, जिला मिलन प्रमुख बलवीर सीरवी, नगर संयोजक प्रवीण सोनी, नगर सह संयोजक राकेश कुमावत आदि मौजूद रहे।

Home / Pali / देश में परचम लहराएंगे पाली के खिलाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो