scriptVIDEO : एसपी रावत ने पुलिस थानों का किया निरीक्षण | Pali SP Rawat inspected police stations | Patrika News
पाली

VIDEO : एसपी रावत ने पुलिस थानों का किया निरीक्षण

-लंबित प्रकरणों की ली जानकारी

पालीJan 23, 2021 / 06:40 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : एसपी रावत ने पुलिस थानों का किया निरीक्षण

VIDEO : एसपी रावत ने पुलिस थानों का किया निरीक्षण

पाली/सुमेरपुर। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत शनिवार दोपहर सुमेरपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण करने सुमेरपुर पहुंचे। उन्होंने सुमेरपुर थाने के अधीनस्थ चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी लेकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
सुमेरपुर थाना परिसर पहुंचने पर सलामी गारद दल पे पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण किया। मालखाना, बैरक कक्ष, नियंत्रण कक्ष, स्वागत कक्ष, महिला हैल्प डेस्क, मेस, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुमेरपुर थानाधिकारी रविन्द्रसिंह खींची ने थाना क्षेत्र में घटित अपराधों, लम्बित प्रकरणों समेत अन्य दर्ज प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
थानाधिकारी कक्ष में सुमेरपुर थाना के अधीनस्थ पुलिस चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर आमजन में पुलिस के प्रति लगाव पैदा करने व भय दूर करने के लिए नवाचार का उपयोग करते हुए अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। लम्बित गंभीर अपराधों के खुलासे के लिए साइबर टीम का सहयोग लेने के निर्देश दिए। इस मौके पर सुमेरपुर सीओ रजत बिश्नोई, बाली सीओ हिमांशु जांगीड़ भी मौजूद रहे। यहां से पुलिस अधीक्षक तखतगढ़ के लिए रवाना हो गए।
एसपी ने तखतगढ़ थाने का किया निरीक्षण
पावा। नवनियुक्त एसपी कालूराम रावत शनिवार दोपहर 3 बजे तखतगढ़ पुलिस थाने पहुंचे। एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बाली एएसपी ब्रजेश सोनी के साथ बैरक, रसोई घर, क्वॉटर, मालखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के पेडिंग मामले के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी दी। इस मौके हैड कांस्टेबल मोडाराम के सान्निध्य में पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Home / Pali / VIDEO : एसपी रावत ने पुलिस थानों का किया निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो