scriptअज्ञात कारण से पैंथर की मौत, जांच में जुटा वन विभाग | Panther death due to unknown reasons in Desuri area of Pali district | Patrika News

अज्ञात कारण से पैंथर की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

locationपालीPublished: May 15, 2021 04:04:04 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुदापुरा के छोड़ा तिरिकी माता मंदिर के निकट की घटना

अज्ञात कारण से पैंथर की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

अज्ञात कारण से पैंथर की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

पाली/देसूरी। पाली जिले के देसूरी पंचायत सतिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुदापुरा के छोड़ा तिरिकी माता मंदिर के पास शनिवार को अज्ञात कारण से एक पैंथर की मौत हो गई। जिसका वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम करवाकर मृत पैंथर के शव का अंतिम संस्कार करवाया।
देसूरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुदापुरा के छोड़ा गांव के जंगल मे स्थित तिरिकी चामुंडा माता मंदिर के पास एक मादा पैंथर की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। जिसकी सूचना भेड़ बकरी पालकों को लगने पर उसकी सूचना दुदापुरा सरपंच दौलत राईका को दी गई। राईका ने देसूरी वन विभाग के रेंजर करणसिंह को दी गई।
जिसके बाद रेंजर, भैराराम विश्नोई, देवीसिंह मय वन स्टाप, सरपंच दौलत राईका, पंचायत सहायक मानवेंद्रसिंह इत्यादि ने मौके पर पहुंच मृत पैंथर का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया। वन विभाग के अधिकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर पैंथर की मौत का पता लगाने में जुटे हुए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो