scriptलॉकडाउन तो हटा पर बढ़ा रेल किराया नहीं घटाया, यात्रियों पर बढ़ गया भार | Passengers suffer due to increase in rail fares | Patrika News
पाली

लॉकडाउन तो हटा पर बढ़ा रेल किराया नहीं घटाया, यात्रियों पर बढ़ गया भार

– फेस्टिवल स्पेशल के नाम से शुरू की ट्रेनों का किराया नहीं किया कम- आम आदमी की जेब पर पड़ रहा भार

पालीMar 01, 2021 / 08:56 am

Suresh Hemnani

लॉकडाउन तो हटा पर बढ़ा रेल किराया नहीं घटाया, यात्रियों पर बढ़ गया भार

लॉकडाउन तो हटा पर बढ़ा रेल किराया नहीं घटाया, यात्रियों पर बढ़ गया भार

पाली। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे संकट को देखते हुए 22 मार्च को ट्रेनों का संचालन रोक दिया था। लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन और मालगाडिय़ों के अलावा अन्य ट्रेनों का संचालन नहीं किया गया। जून से स्पेशल ट्रेन के नाम से उन्हीं ट्रेनों को शुरू किया गया, जो लॉकडाउन से पहले चलती थी। लेकिन, इन ट्रेनों से विभिन्न श्रेणियों को हटाकर स्पेशल चार्ज के नाम पर टिकट पर दस से 25 प्रतिशत तक ज्यादा चार्ज लेना शुरू कर दिया है, जिससे यात्रियों की जेब पर आर्थिक भार बढ़ रहा है। आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन अब भी यह बढ़ा हुआ किराया यात्रियों को चुकाना पड़ रहा हैं।
एक ही रूट, किराया अलग
बांद्रा से जोधपुर जाने के लिए लगभग सभी ट्रेनें पहले की तरह शुरू कर दी गई हैं। दीपावली पर शुरू की गईं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें संचालित हो रही है। दादर बीकानेर स्पेशल (ट्रेन संख्या 04708) में दादर से जोधपुर के स्लीपर श्रेणी का किराया 420 और थर्ड एसी का एक हजार 135 रुपए है। ट्रेन संख्या 02480 में जोधपुर के लिए स्लीपर का किराया 490 और थर्ड एसी का एक हजार 175 रुपए है। फेस्टिवल स्पेशल के नाम पर चलाई गई ट्रेन 02474 (फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल) में स्लीपर के लिए 625 रुपए देने होंगे।
पाली रेलवे स्टेशन से 30 टे्रनों का संचालन
साप्ताहिक व रोजाना चलने वाली 30 टे्रेनें पाली रेलवे स्टेशन से आती-जाती हैं। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किराया अधिक हैं। विशेषकर कम दूरी (200 किलोमीटर) की ट्रेनों का किराया बढऩे से यात्रियों पर आर्थिक भार बढ़ा है।
बीकानेर बस में जाना पड़ा
इन दिनों ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। आवश्यक कार्य से बीकानेर जाना था। ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं मिला। ऐसे में लम्बा सफर बस से तय करना पड़ा। – विकास परिहार, सुंदर नगर, पाली
किराया तो बढ़ाया, जगह नहीं मिल रही
अजमेर व अहमदाबाद आना-जाना लगा रहता हैं। अब बिना टिकट आरिक्षत किए ट्रेन में सफर कर नहीं सकते। किराया भी बढ़ा दिया। लेकिन लोकल ट्रेनें तो शुरू करनी चाहिए। – जितेन्द्र सीरवी, आदर्श नगर
कम किया जाए किराया
दीपावली पर जो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें जो शुरू की गई। उनका किराया अभी तक कम नहीं किया गया। बढ़ा हुआ किराया आम आदमी की जेब पर भार डाल रहा हैं। – अरूण वर्मा, वीडी नगर
कम करना चाहिए किराया
सरकार को ट्रेनों में किराया कम करना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी ट्रेनों में किराया बढ़ाने को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साध चुके है। कम दूरी की यात्रा का भी किराया बढ़ा दिया, जो गलत हैं। – लक्ष्मी प्रजापत, इन्दिरा कॉलोनी विस्तार

Home / Pali / लॉकडाउन तो हटा पर बढ़ा रेल किराया नहीं घटाया, यात्रियों पर बढ़ गया भार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो