scriptजमीन का म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी ने मांगे थे 10 हजार, एसीबी ने 6 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार | Patwari arrested for taking bribe of 10 thousand in Pali | Patrika News
पाली

जमीन का म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी ने मांगे थे 10 हजार, एसीबी ने 6 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

– जोधपुर एसीबी टीम की पाली में कार्रवाई

पालीSep 16, 2020 / 04:53 pm

Suresh Hemnani

जमीन का म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी ने मांगे थे 10 हजार, एसीबी ने 6 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जमीन का म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी ने मांगे थे 10 हजार, एसीबी ने 6 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पाली। पाली जिले के सरदार समंद के निकट राजोला कलां के पटवारी सुरेश कुमार सिहाग पुत्र लक्ष्मण राम को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की टीम ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राशि जमीन का म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी ने मांगी थी।
एसीबी जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी व पुलिस निरीक्षक रूपसिंह चारण ने बताया कि जोधपुर कापरड़ा निवासी भजन लाल पुत्र मांगीलाल विश्नोई व सोजत के भानिया गांव निवासी राजू राम पुत्र रामलाल विश्नोई ने जोधपुर एसीबी कार्यालय में परिवाद पेश किया कि उनके पिता के भाइयों द्वारा 41 बीघा जमीन की बख्शीश दी गई। इसके एवज में भूमि का म्यूटेशन भरवाने के लिए वे पटवार घर गए।
यहां पटवारी सुरेश कुमार सिहाग ने इस काम के बदले 10 हजार रिश्वत मांगी। पहले 2 हजार में दे चुके। बाकी 8 हजार देने के लिए बुधवार सुबह 9.30 बजे परिवादी व एसीबी की टीम पटवार भवन राजोला कलां पहुंची। यहां 6 हजार रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी की उम्र 53 साल है। एसीबी की टीम पटवारी को जोधपुर लेकर गई। इस पूरी कार्रवाई में पाली की एसीबी टीम को दूर रखा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो