scriptसुविधा के बजाय आफत बनीं सीवरेज लाइन, राहगीर परेशान | People upset due to damaged road in Pali city | Patrika News
पाली

सुविधा के बजाय आफत बनीं सीवरेज लाइन, राहगीर परेशान

– पिछले एक साल से उखड़ी पड़ी है बापू नगर विस्तार की सडक़- दिनभर मार्ग पर उड़ती रहती है धूल

पालीJan 21, 2021 / 10:45 am

Suresh Hemnani

सुविधा के बजाय आफत बनीं सीवरेज लाइन, राहगीर परेशान

सुविधा के बजाय आफत बनीं सीवरेज लाइन, राहगीर परेशान

पाली। शहर के वार्ड नम्बर 44 में बापू नगर विस्तार व इन्द्रा कॉलोनी में सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। सीवरेज की लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सडक़ों से दिनभर धूल के गुब्बार उड़ते रहते है। लोगों का दुकानों व घरों में बैठना दुश्वार हो रहा है। धूल के गुब्बार के कारण लोग पांच मिनिट तक सडक़ पर खड़े नहीं हो पाते है। सीवरेज लाइन के कारण जगह जगह गंदे पानी की नालिया टूट गई है। जिससे गंदा पानी सडक़ों पर फैल रहा है। लाइन बिछाने के कारण लोगों के घरों के पानी के कनेक्शन भी टूट गए है। रुडिप के अधिकारियों की ओर से नियमित मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण लोगों के लिए सिवरेज का काम सुविधा के बजाय दुविधा बन गया है। पिछले एक साल से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार रुडिप के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
मिट्टी के ढेर लगे
सीवरेज लाइन खुदाई के कारण जगह जगह कॉलोनी में मिट्टी के ढेर लगे हुए है। रुडिप की ओर से मिट्टी के ढेर को समय पर नहीं उठा रहे है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सीवरेज के काम के कारण लोग दीपावली पर घरों की सफाई भी नहीं कर पाए। दिनभर लोग घरों से मिट्टी की साफ-सफाई में ही लगे रहते है।
गटर व पानी के कनेक्शन टूट रहे है
सीवरेज के काम के कारण लोगों के घरों के गटर भी क्षतिग्रस्त हो रहे है। पानी के कनेक्शन भी टूट रहे है। लोगों के पानी के टूटे हुए कनेक्शन समय पर वापस नहीं कर रहे है। जिससे लोगों को पीने के पानी की काफी समस्या आ रही है। लोगों के एक सप्ताह तक पानी के कनेक्शन नहीं हो पाते है।
दुकान में बैठ नहीं पाते है
दिनभर मिट्टी उडऩे के कारण दुकान में बैठ नहीं पाते है। सारा व्यापार चौपट हो गया है। सीवरेज का काम पूरा ही नहीं हो रहा है। सीवरेज लाइन का काम लोगों के लिए समस्या बन गई है। अधिकारी समय पर काम पूरा ही नहीं कर रहे है। –मुकेश वैष्णव, व्यापारी इन्द्रा कॉलानी
दमा की शिकायत हो रही है
दिनभर मिट्टी उडऩे के कारण लोगों को दमा रोग की शिकायत हो रही है। लोग मिट्टी उडऩे के कारण बीमार हो रहे है। नालियां भी टूटी पड़ी है। जिससे गंदा पानी सडक़ व कॉलोनी में जमा हो रहा है। गंदे पानी से मच्छर पनप रहे है। –कुलदीप पंवार, क्षेत्रवासी बापूर नगर
काम ही पूरा नहीं हो रहा है
वार्ड नम्बर 44 में पिछले साल नवम्बर में सीवरेज लाइन का काम शुरु हुआ था। अभी तक पूरा नहीं हुआ है। समय पर काम पूरा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी आ रही है। दिनभर मिट्टी उड़ती रहती है। कई बार रुडिप के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया। लेकिन अधिकारी सुनवाई ही नहीं कर रहे है। –दिलीप चौधरी, पार्षद वार्ड नम्बर 44
एक माह में काम पूरा हो जाएगा
लॉकडाउन के कारण काम में परेशानी आई है। एक महीने में काम पूरा कर दिया जाएगा। 15-20 प्रतिशत काम बाकी है। जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। लोगों को परेशानी नहीं आने देंगे। –के. के. अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता रुडिप

Home / Pali / सुविधा के बजाय आफत बनीं सीवरेज लाइन, राहगीर परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो