scriptयहां के अस्पताल में अब रोस्टर प्रणाली से लगेगी चिकित्सकों की ड्यूटी, पीएमओ ने जारी किया आदेश | Physician duty will be imposed from roster system in Bangra Hospital | Patrika News
पाली

यहां के अस्पताल में अब रोस्टर प्रणाली से लगेगी चिकित्सकों की ड्यूटी, पीएमओ ने जारी किया आदेश

एसएनसीयू वार्ड : रात में ड्यूटी के लिए चिकित्सकों का बनाया चार्ट

पालीJan 18, 2020 / 07:18 pm

रमेश शर्मा

यहां के अस्पताल में अब रोस्टर प्रणाली से लगेगी चिकित्सकों की ड्यूटी, पीएमओ ने जारी किया आदेश

यहां के अस्पताल में अब रोस्टर प्रणाली से लगेगी चिकित्सकों की ड्यूटी, पीएमओ ने जारी किया आदेश

पाली। बांगड़ अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजातों की जान की हिफाजत के लिए आखिरकार अस्पताल प्रबंधन सजग हुआ। बांगड़ मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के.सी. अग्रवाल ने बताया कि अब नियमित रूप से एसएनसीयू वार्ड में एक चिकित्सक की रात्रि में ड्यूटी रहेगी। उनकी निगरानी में शिशु रहेंगे तो पाली के एसएनसीयू वार्ड में बच्चों की मौत के आंकड़ों में भी गिरावट आएगी।
ज्ञात रहे कि एसएनसीयू वार्ड की व्यवस्थाओं में कमी को लेकर राजस्थान पत्रिका लगातार समाचार प्रकाशित कर रहा है। गुरुवार के अंक में राजस्थान पत्रिका ने ‘सांझ ढलते ही बन आती है मासूमों की जान पर!’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया कि रात्रि की शिफ्ट में महज एक नर्सिंगकर्मी के भरोसे एनएससीयू वार्ड में भर्ती सभी बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी रहती है।
किसी बच्चे की तबीयत बिगड़ती है तो कॉल पर चिकित्सक आते है। इस अवधि में बच्चे की जान भी जा सकती है। राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने पर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया ओर एक चिकित्सक को रात्रि शिफ्ट में वार्ड में तैनात किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो