scriptचुनाव से पहले शराब सप्लाई, दो जगहों से 11 कर्टन शराब बरामद | Police caught illegal liquor before Panchayat elections in Pali | Patrika News
पाली

चुनाव से पहले शराब सप्लाई, दो जगहों से 11 कर्टन शराब बरामद

– पाली में सदर व बगड़ी नगर पुलिस की कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार
Police caught illegal liquor in Pali :

पालीJan 21, 2020 / 12:34 pm

Suresh Hemnani

चुनाव से पहले शराब सप्लाई, दो जगहों से 11 कर्टन शराब बरामद

चुनाव से पहले शराब सप्लाई, दो जगहों से 11 कर्टन शराब बरामद

पाली। Police caught illegal liquor in Pali : पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस लगातार अवैध शराब पकड़ रही है। पाली व सोजत पंचायत क्षेत्र में पुलिस ने दो जगह कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की और पांच जनों को गिरफ्तार किया। यह शराब पंचायत चुनाव के दौरान सप्लाई होने ले जाई जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार चुनाव को लेकर पुलिस ने मोबाइल पार्टियां गठित कर रखी है। सदर थानाधिकारी भंवर पटेल के नेतृत्व में टीम ने सदर थाना क्षेत्र से 11 कर्टन अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस ने सिरोही के डाक निवासी प्रवीण सिंह रावणा राजपूत, गुरडाई निवासी ओमप्रकाश मीणा व मंगलाराम मीणा को गिरफ्तार किया। इसी तरह बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के रायरा कलां से थानाधिकारी सुरेन्द्र दुगस्तावा ने एक कार से पांच कर्टन अवैध देशी शराब बरामद की। कार सवार खोडिय़ा निवासी सुरेन्द्र रावत व धमेन्द्र रावत को गिरफ्तार किया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया।
आज व कल तीन पंचायत समिति में बंद रहेंगे शराब ठेके
आबकारी विभाग ने चुनावी क्षेत्र में ड्राई डे घोषित किया है। जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह राठौड़ व आबकारी निरीक्षक बीआर जाखड़ के अनुसार पाली, सोजत व देसूरी पंचायत समिति में पंचायत चुनाव 22 जनवरी को है। यहां व इसकी पांच किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी शराब ठेके सोमवार शाम को सीज कर दिए गए। ये शराब ठेके 22 जनवरी को मतगणना के बाद खुलेंगे। तब तक यहां शराब ठेके बंद रहेंगे। ड्राई डे के दौरान किसी ठेके पर शराब बिक्री मिली तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस व आबकारी ने विशेष गश्त का प्रबंध किया है।

Home / Pali / चुनाव से पहले शराब सप्लाई, दो जगहों से 11 कर्टन शराब बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो