scriptनगर निकाय चुनाव 2021 : यहां की सात निकायों में 28 को होगा मतदान, 31 को मतगणना | Polling will be held in 7 municipal bodies of Pali district on 28th | Patrika News
पाली

नगर निकाय चुनाव 2021 : यहां की सात निकायों में 28 को होगा मतदान, 31 को मतगणना

-अध्यक्ष पद के लिए एक फरवरी को लोक सूचना होगी जारी

पालीJan 23, 2021 / 07:19 pm

Suresh Hemnani

नगर निकाय चुनाव 2021 : यहां की सात निकायों में 28 को होगा मतदान, 31 को मतगणना

नगर निकाय चुनाव 2021 : यहां की सात निकायों में 28 को होगा मतदान, 31 को मतगणना

पाली। जिले की सात नगरपालिकाओं में 28 जनवरी को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 2 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 3 फरवरी को की जाएगी। जबकि 4 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। चुनाव चिह्नों का आवंटन 4 फरवरी को नाम वापस लेने के तुरंत बाद किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को सुबह 10 से अपराह्न 2 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा।
इवीएम मशीनों का किया आवंटन
चुनाव के लिए शनिवार को ईआरओ को इवीएम मशीनों का आवंटन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि नगर पालिका मुख्यालय पर इवीएम मशीनों को बैलट लगाकर चुनाव के लिए तैयार किया गया।
पहचान के 12 दस्तावेज
मतदान दिवस पर मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ ही 12 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों को राज्य निर्वाचन आयोग ने मान्यता दी हैं। मतदाता आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, मनेरगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा, परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, केन्द्र सरका, राज्य सरकार, राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, छात्र पहचान पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र आदि का उपयोग पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है।

Home / Pali / नगर निकाय चुनाव 2021 : यहां की सात निकायों में 28 को होगा मतदान, 31 को मतगणना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो