scriptअनलॉक होते ही बिजली खपत में उछाल, तार झूल रहे हैं तो तुरंत दें सूचना | Power consumption jump as soon as it is unlocked | Patrika News
पाली

अनलॉक होते ही बिजली खपत में उछाल, तार झूल रहे हैं तो तुरंत दें सूचना

– पाली में रोजाना बिजली खपत 44 लाख यूनिट, लॉकडाउन में 40 लाख से कम थी- राहत इसलिए कि गर्मी पिछले वर्ष के मुकाबले इन दिनों में कम

पालीJun 14, 2021 / 10:08 am

Suresh Hemnani

अनलॉक होते ही बिजली खपत में उछाल, तार झूल रहे हैं तो तुरंत दें सूचना

अनलॉक होते ही बिजली खपत में उछाल, तार झूल रहे हैं तो तुरंत दें सूचना

पाली। कोरोना लॉकडाउन खुलने यानि अनलॉक होते ही बाजार खुल गए। कारोबार में तेजी आने लगी, इसका सीधा असर बिजली खपत पर पड़ रहा है। मारवाड़ गोडवाड़ में बिजली खपत इन दिनों 44 लाख यूनिट प्रतिदिन है, जो बीस दिन पहले से दस प्रतिशत अधिक है। लॉकडाउन में करीब 39 लाख यूनिट खपत रोजाना थी। बिजली खपत बढऩे के बाद भी जिले में कहीं भी ओवरलोड की समस्या नहीं है, इसकी वजह यह है कि इस बार पिछले जून माह की अपेक्षा गर्मी कम है। इससे डिस्कॉम व उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है।
पॉवर कम ज्यादा या तार झूल रहे तो तुरंत सूचना दें
डिस्कॉम इन दिनों मानसून पूर्व का मेंटनेंस कर रहा है। इसके तहत जहां झूलते तार, पॉवर अपडाउन, शॉर्ट सर्किट, पेड़ों की टहनियां तारों में उलझ रही है, वहां काम किया जा रहा है। किसी उपभोक्ताओं को इस तरह की समस्या है तो वह डिस्कॉम के कॉल सेंटर 180001806045 पर फ्री कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी डिस्कॉम कार्यालय पर भी शिकायत कर सकते हैं।
अगले माह बिल मीटर रीडिंग के आधार पर
डिस्कॉम ने इस माह अप्रेल व मई माह के बिल भेजे, जो औसतन उपभोग के आधार पर भेजे। लेकिन अगले माह जो बिजली बिल आएंगे वे ताजा मीटर रीडिंग के आधार पर आएंगे। डिस्कॉम ने लॉकडाउन खुलने के बाद सभी उपभोक्ताओं की बिजली मीटर रीडिंग लेने की तैयारी कर ली है।
बाजार खुलते ही बढ़ी खपत
अनलॉक होते ही बिजली खपत दस प्रतिशत बढ़ गई है। वर्तमान में बिजली खपत 44 लाख यूनिट रोजाना है। इन दिनों मानसून मेंटनेंस चल रहा है। बिजली सिस्टम से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह डिस्कॉम से सम्पर्क कर सकता है। – घनश्याम सोनी, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम, पाली।

Home / Pali / अनलॉक होते ही बिजली खपत में उछाल, तार झूल रहे हैं तो तुरंत दें सूचना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो