scriptमेहंदी फैक्ट्री पर छापा, कॉपीराइट सामान जब्त, फैक्ट्री सीज | Raid on Mehndi Factory in Sojat City of Pali District | Patrika News
पाली

मेहंदी फैक्ट्री पर छापा, कॉपीराइट सामान जब्त, फैक्ट्री सीज

– बाल श्रमिक भी मिले

पालीSep 23, 2021 / 08:16 pm

Suresh Hemnani

मेहंदी फैक्ट्री पर छापा, कॉपीराइट सामान जब्त, फैक्ट्री सीज

मेहंदी फैक्ट्री पर छापा, कॉपीराइट सामान जब्त, फैक्ट्री सीज

पाली/सोजत। पाली जिले के सोजत शहर के आईओसी कॉलोनी में स्थित एक मेहंदी फैक्ट्री पर मुम्बई हाईकोर्ट के निर्देशानुसार गुरूवार को कावेरी मेहंदी कम्पनी के अधिकारी संग कोर्ट रिसीवर तथा पुलिस जाप्ता के साथ छापा मार कार्रवाई की गई। इसमें बड़ी मात्रा में माल, रॉ मेटेरियल, मशीनरी जप्तकर सीज की गई।
जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कावेरी मेहंदी कम्पनी अधिकारी, कोर्ट रिसीवर पुलिस जाप्ते के साथ आईओसी कॉलोनी में स्थित कादम्बरी मेहंदी फैक्ट्री पहुंचे। फैक्ट्री मालिक विमलकुमार भंवरलाल पर आरोप है कि उसके द्वारा कावेरी मेहंदी से मिलता जुलता व आर्ट वर्क का कॉपी कर उत्पादन किया जा रहा था। जिस पर छापा मार सीज की कार्रवाई की गई।
इस फैक्ट्री में बाल श्रमिकों भी पाए गए। इस दौरान वहां उनसे मेहंदी कार्य करवाया जा रहा था। पुलिस की मौजूदगी में बाल श्रमिकों को भी मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई से फैक्ट्री में हडक़ंप मच गया। कई श्रमिक फैक्ट्री छोडकऱ भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Home / Pali / मेहंदी फैक्ट्री पर छापा, कॉपीराइट सामान जब्त, फैक्ट्री सीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो